Top News
Next Story
Newszop

Chhattisgarh Politics: 'घोषणा तो होती रहती है', बीजेपी सांसद का बड़ा बयान, इसी नेता ने मेनिफेस्टो बना सत्ता में कराई थी वापसी

Send Push
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है लेकिन उनकी ही पार्टी के नेता ऐसा बयान दे रहे हैं जो विष्णुदेव साय की सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद और विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के घोषणा पत्र समिति के संजोयक विजय बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने हमला बोला है। बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव में वोटिंग से पहले बीजेपी सांसद का यह बयान पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकता है। विजय बघेल के बयान पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा- 'सांसद विजय बघेल जी आपने तो कह दिया कि "घोषणा वोषणा तो होती रहती है " अब मोदी जी से भी कहलवा दीजिए कि उनकी गारंटी झूठी थी? सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी डीएड -बीएड अभ्यर्थियों की मांगों को अनसुना करना भाजपा सरकार की निरंकुशता को दर्शाता है। क्या कहा बीजेपी सांसद नेदरअसल, सांसद विजय बघेल से मुलाकात करने के लिए बीएड और डीएड के अभ्यार्थी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सांसद को अपनी समस्या बताई और कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में हमारे मुद्दे को उठाया था लेकिन अब राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बाद भी इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अभ्यार्थियों के सवाल के जवाब में सांसद विजय बघेल ने कहा- 'घोषणाएं होती रहती हैं, घोषणा-वोषना से क्या होता है।' डीएड बीएड संघ ने जताई नाराजगीसांसद विजय बघेल के बयान पर डीएड बीएड के अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई है। डीएड बीएड संध के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर घोषणा से कुछ नहीं होता तो चुनाव से पहले “मोदी की गारंटी” के रूप में 57000 शिक्षक भर्ती का वादा कर हमसे वोट क्यों मांगा? शिक्षकों के भर्ती की मांगअभ्यर्थियों का कहना है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बने 10 महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन शिक्षक भर्ती के बारे में कोई प्रक्रिया जारी नहीं की गई है। बता दें कि लंबे समय से शिक्षा विभाग में भर्ती की मांग की जा रही है। पहले भी वायरल हुए था बयानसांसद विजय बघेल का बयान इससे पहले भी सामने आया था। तब विजय बघेल ने राज्य सरकार को लिखे लेटर में कहा था कि राज्य की कई योजनाएं हैं जहां मोदी की गारंटी के हिसाब से काम नहीं हो रहा है। तब कांग्रेस ने विजय बघेल की तारीफ की थी।
Loving Newspoint? Download the app now