Top News
Next Story
Newszop

हापुड़ में पकड़ी गई नागिन पर नहीं थम रहा खौफ! एक और महिला को डसा, गांव में हाहाकार

Send Push
हापुड़: उत्‍तर प्रदेश में हापुड़ के एक गांव में रहने वाले लोग इन दिनों खौफ के साये में जी रहे हैं। पूरे गांव में नागिन का साया मंडरा रहा है। अब तक पांच गांव वालों को अपना शिकार बना चुकी नागिन ने शुक्रवार को एक महिला को डस लिया। सांप के काटने से महिला तत्‍काल बेहोश हो गई और उसे गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। गांव में नागिन को लेकर इतनी दहशत है कि कई परिवार मकान में ताला लगाकर बाहर रहने वाले रिश्‍तेदारों के यहां चले गए हैं। पूरा मामला बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव की है। गांव में रहने वाले अजब सिंह की पत्‍नी उमेश कुमारी अपने घर में रोजाना के कामकाज निपटा रही थी। तभी उनको सांप ने काट लिया। दर्द इतना तेज होने लगा कि महिला के एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। तत्‍काल घरवाले उसे अस्‍पताल लेकर गए। सूचना मिलते ही वन विभाग के अफसर भी गांव पहुंच गए। घंटों सर्च ऑपरेशन चलाकर पकड़ा गया सांपइससे पहले, वन विभाग ने पूरे इलाके में सांप को पकड़ने के लिए घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद सांप को पकड़ लिया गया। स्थानीय लोगों को आशंका है कि गांव में और भी कई जहरीले सांप हो सकते हैं। गांव में नागिन के भय से दहशत का माहौल है क्योंकि अब तक नागिन ने 6 लोगों को डस लिया है।
Loving Newspoint? Download the app now