Top News
Next Story
Newszop

ठक-ठक गैंग ने मुंबई के भिंडी बाजार से चुराया था हीरे-जेवरात से भरा बैग, दिल्ली पुलिस ने ऐसा सुलझाया केस

Send Push
नई दिल्ली: मुंबई की एक रेड लाइट पर हुई हीरे-सोने के जेवरात की सनसनीखेज चोरी दिल्ली में सुलझी है। दरअसल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चोरी में शामिल एक आरोपी को चोरी हुए कुछ जेवरातों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी चंदन (26) के पास हीरे-सोने की 19 लेडिज रिंग, 4 लेडिज ब्रेसलेट, 4 जेंट्स ब्रेसलेट, 3 जेंट्स रिंग, 1 जेट्स चेन, 2 मंगलसूत्र बरामद हुए हैं। मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है। भिंडी बाजार में हुई थी चोरीडीसीपी क्राइम ब्रांच संजय सेन ने बताया, 23 सितंबर की दोपहर करीब 1 बजे जूलर अवनीश कुमार, वडाला ईस्ट मुंबई स्थित अपने घर से ड्राइवर के साथ अपनी कार में कलाबा देवी रोड, मुंबई स्थित अपनी दुकान पर जाने के लिए निकले थे। हीरे-सोने के जेवरातों से भरा बैग उन्होंने कार की पिछली सीट पर रखा था। कार भिंडी बाजार की रेड लाइट पर पहुंची, तो एक अज्ञात आदमी उनकी कार के पास आया और उसने कहा कि उनकी कार से इंजन ऑयल लीक हो रहा है।हालांकि अवनीश ने कार नहीं रुकवाई। अगली रेड लाइट पर फिर एक शख्स ने ऑयल लीक होने की बात बोली। अब उन्होंने अपनी कार रुकवाई और बाहर निकलकर देखा। बोनट पर कुछ तेल था। उन्होंने ड्राइवर को कार गैरेज ले जाने के लिए कहा। वह कार की सीट से बैग उठाने लगे तो पाया बैग गायब है। चोरी का एहसास होने पर पुलिस में शिकायत की। जिस पर पायधुनी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पहले भी कर चुका है 12 चोरियांइधर, दिल्ली में भी क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन किडनैपिंग सेल टीम ने भी इस मामले पर काम करना शुरू किया। मुखबिर से पुलिस टीम को पता चला कि इस सनसनीखेज चोरी का एक संदिग्ध इंद्रप्रस्थ पार्क, सराय काले खां के पास आएगा। सूचना के आधार पर एक टीम ने वहां रेड कर संदिग्ध को पकड़ लिया। वह घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था। उसके पास से चोरी हुए जेवरात में से कई जेवरात बरामद हुए। मार्केट में इन जेवरात की कीमत 40 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पूछताछ में चंदन ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। वह पहले भी चोरी की 12 वारदात में शामिल रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now