समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार इस वक्त 'लाफ्टर शेफ्स 2' में नजर आ रहे हैं। इसका तीन हफ्ते में ग्रैंड फिनाले होना है। जिसके विनर के तौर पर करण कुंद्रा और एल्विश यादव का नाम सामने आ रहा है। दोनों की ट्रॉफी के साथ फोटो भी देखने को मिली थी, जो काफी वायरल हुई। अब एक और चीज तेजी से इंटरनेट पर घूम रही है और हर कोई उसे देखने के लिए एक्साइटेड है, वो है ईशा मालवीय का एपिसोडस। जहां वह शो में आएंगी और उनके दोनों एक्स उनके साथ डांस करेंगे।
'लाफ्टर शेफ्स 2' का नया प्रोमो आया है। इसमें ईशा मालवीय बतौर गेस्ट नजर आईं। वह कुछ पका रही होती हैं कि तभी अभिषेक कुमार आते हैं और उनको उन्हें 'शेकी शेकी' सॉन्ग के लिए बधाई देते हैं, कहते हैं, 'कॉन्ग्राचुलेशन फॉर शेकी शेकी सॉन्ग एंड ऑल द बेस्ट।' ये सुनकर ईशा मुस्कुराकर हाथ जोड़कर उन्हें थैंक यू कहती हैं। इसके बाद अभिषेक से कृष्णा स्टेप करके दिखाने को बोलते हैं, तो एक्टर कहते हैं कि मुझ नहीं आता और ये सब देख ईशा मुस्कुराती रहती हैं।
समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार संग नाचीं ईशा मालवीय
इसके बाद कृष्णा ने ईशा से कहा कि वह अभिषेक को 'शेकी शेकी' का स्टेप बता दें। तो वह फ्लोर पर अपने एक्स को डांस मूव्स सिखाती हैं। एक्टर उन्हें देखकर फॉलो करते हैं। दोनों इस दौरान खूब खुश दिखाई देते हैं। एकदम वैसे ही, जैसे रिलेशनशिप के दौरान ये व्लॉग्स में दिखते थे। खैर। फिर कृष्णा जाते हैं समर्थ के पास और उन्हें पकड़कर ले आते हैं और पूछते हैं- स्टेप आप सीखना चाहेंगे? तो एक्टर बोलते हैं- मेरे को आता है।
कृष्णा अभिषेक से निराश हुईं ईशा मालवीय
हालांकि ईशा फिर अभिषेक और कृष्णा के साथ-साथ समर्थ और भारती सिंह को भी अपने म्यूजिक वीडियो का ट्रेडिंग स्टेप सिखाती हैं और सभी एक लाइन में खड़े होकर एक्ट्रेस को देखकर पांव थिरकाते हैं। अंत में कॉमेडियन ने कुछ अपने स्टेप एड कर दिए तो ईशा ने निराश होकर कहा- ये क्या कर दिया स्टेप का? तो कॉमेडियन बोले- इतना बड़ा मैंने ये स्टेप ले लिया...। इतना सुन सब हंस पड़ते हैं।
'लाफ्टर शेफ्स 2' का नया प्रोमो आया है। इसमें ईशा मालवीय बतौर गेस्ट नजर आईं। वह कुछ पका रही होती हैं कि तभी अभिषेक कुमार आते हैं और उनको उन्हें 'शेकी शेकी' सॉन्ग के लिए बधाई देते हैं, कहते हैं, 'कॉन्ग्राचुलेशन फॉर शेकी शेकी सॉन्ग एंड ऑल द बेस्ट।' ये सुनकर ईशा मुस्कुराकर हाथ जोड़कर उन्हें थैंक यू कहती हैं। इसके बाद अभिषेक से कृष्णा स्टेप करके दिखाने को बोलते हैं, तो एक्टर कहते हैं कि मुझ नहीं आता और ये सब देख ईशा मुस्कुराती रहती हैं।
समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार संग नाचीं ईशा मालवीय
इसके बाद कृष्णा ने ईशा से कहा कि वह अभिषेक को 'शेकी शेकी' का स्टेप बता दें। तो वह फ्लोर पर अपने एक्स को डांस मूव्स सिखाती हैं। एक्टर उन्हें देखकर फॉलो करते हैं। दोनों इस दौरान खूब खुश दिखाई देते हैं। एकदम वैसे ही, जैसे रिलेशनशिप के दौरान ये व्लॉग्स में दिखते थे। खैर। फिर कृष्णा जाते हैं समर्थ के पास और उन्हें पकड़कर ले आते हैं और पूछते हैं- स्टेप आप सीखना चाहेंगे? तो एक्टर बोलते हैं- मेरे को आता है।
कृष्णा अभिषेक से निराश हुईं ईशा मालवीय
हालांकि ईशा फिर अभिषेक और कृष्णा के साथ-साथ समर्थ और भारती सिंह को भी अपने म्यूजिक वीडियो का ट्रेडिंग स्टेप सिखाती हैं और सभी एक लाइन में खड़े होकर एक्ट्रेस को देखकर पांव थिरकाते हैं। अंत में कॉमेडियन ने कुछ अपने स्टेप एड कर दिए तो ईशा ने निराश होकर कहा- ये क्या कर दिया स्टेप का? तो कॉमेडियन बोले- इतना बड़ा मैंने ये स्टेप ले लिया...। इतना सुन सब हंस पड़ते हैं।
You may also like
ईशा मालवीय ने दोनों EX अभिषेक और समर्थ को सिखाया 'शेकी शेकी' डांस, 'लाफ्टर शेफ्स 2' के प्रोमो ने जीत लिया दिल
Delhi Income Tax: बुजुर्गा के घर पहुंचकर IT रिटर्न भर रही है यह संस्था, 5 हजार वरिष्ठ नागरिकों की जिंदगी की है आसान
दिल्ली में अब स्कूल के साथ कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी, एक दिन पहले भी आया था धमकी भरा ईमेल
Rajasthan: कर रहे हैं सरकारी नौकरी की तैयारी तो हो जाएं तैयार, आने वाली हैं इसी महीने में बंपर भर्तिया, RSSB ने कर ली हैं तैयारी
अहमदाबाद विमान हादसा: फ़्यूल कंट्रोल स्विच को लेकर डीजीसीए का निर्देश, एयर इंडिया ने उठाए ये क़दम