Tv
Next Story
Newszop

कौन हैं 'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट चुम दरांग, बनी थीं भूमि पेडनकर की 'गर्लफ्रेंड', PM मोदी के लिए किया था ट्वीट

Send Push
'बिग बॉस 18' में टीवी इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं। फिल्मी दुनिया के भी कई नाम हैं। इनमें शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, चाहत पांडे और एलिस कौशिक का नाम शामिल है। लेकिन एक और नाम चर्चा बटोर रहा है, और वह हैं अरुणाचल प्रदेश की रहने वालीं एक्ट्रेस चुम दरांग। चुम दरांग भी 'बिग बॉस 18' में हिस्सा ले रही हैं। सलमान खान के शो के लिए उनका नाम कन्फर्म है।Chum Darang ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में काम किया। 'बधाई दो' में उन्होंने भूमि पेडनेकर की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था। उस रोल में चुम दरांग ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। image ब्यूटी पेजेंट्स में लिया हिस्सा, Miss AAPSU का ताज जीताएक्टिंग के अलावा चुम दरांग कई ब्यूटी पेजेंट्स का भी हिस्सा रहीं और जीते। उन्होंने मिस टियारा इंडिया इंटरनेशनल 2017 का ताज जीता। इसके अलावा वह 'मिस इंडिया अर्थ 2016', और 'मिस एशिया वर्ल्ड 2017' का भी हिस्सा रहीं। चुम दरांग की जिंदगी में टर्निंग पॉइंट तब आया, जब उन्होंने साल 2010 में Miss AAPSU (All Arunachal Pradesh Students' Union) का ताज जीता। image नस्लभेदी टिप्पणियां झेलींचुम दरांग को एक्टिंग की दुनिया में कदम जमाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा। उन्हें काफी नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। लोग उन्हें 'मिस चाइनीज' तो कभी 'चिंकी' कहकर चिढ़ाते थे। image 'पाताल लोक' में किया काम, साल 2020 में बॉलीवुड डेब्यूवह वेब सीरीज 'पाताल लोक' में भी एक छोटे से रोल में नजर आई थीं। चुम दरांग अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की रहने वाली हैं। उन्होंने टूरिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
अरुणाचल में चुम दरांग का ये बिजनेसचुम दरांग एक बिजेनसवुमन भी हैं। उन्होंने एक्टिंग में आने से पहले साल 2018 में पासीघाट में कैफे चू नाम से अपना रेस्टोरेंट खोला। इसके अलावा वह एक एनजीओ भी चलाती हैं, जो नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए काम करती है। PM नरेंद्र मोदी के लिए किया था यह ट्वीटचुम दरांग साल 2018 में तब सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक ट्वीट करके सवाल पूछा था। उन्होंने 'मैं इंडियन हूं' लिखा पोस्टर शेयर कर पूछा था- भारत के प्रिय प्रधान मंत्री, कब तक हमारे ही देश में हमारे साथ पराये जैसा व्यवहार किया जाता रहेगा? एक वंचित नागरिक, मिस चुम दरांग।'
Loving Newspoint? Download the app now