Next Story
Newszop

CID 2: नए एसीपी के साथ ACP प्रद्युमन ने की शूटिंग! पार्थ समथान ने दिखाई शिवाजी साटम की झलक, सेट से फोटो वायरल

Send Push
बीते दिनों एक खबर ने दर्शकों का दिल बुरी तरह से तोड़ दिया था। ये खबर टीवी के फेमस सीरियल 'सीआईडी 2' से जुड़ी हुई थी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अब इसमें एसीपी प्रद्युमन यानी एक्टर शिवाजी साटम नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह पार्थ समथान ने ले ली है। लेकिन अब गुड न्यूज ये है कि पार्थ के साथ-साथ शो में शिवाजी साटम भी नजर आएंगे। CID 2 हाल ही में काफी चर्चा में रहा। इस टीवी शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इसे मूल रूप से साल 1998 में लॉन्च किया गया था। देखते ही देखते ये क्राइम ड्रामा दर्शकों का पसंदीदा सीरियल बन गया। इसके किरदारों ने सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली। फिर वो वक्त भी आया, जब इसे बंद करना पड़ा। साल 2018 में ये ऑफ-एयर हो गया। लेकिन दर्शकों की डिमांड पर इसे 2024 में फिर वापस लाया गया।
शिवाजी साटम की कर दी थी छुट्टी! CID 2 में बीते दिनों चर्चा हो रही थी कि इस शो से एसीपी प्रद्युमन का किरदार खत्म होने वाला है। अब एक्टर शिवाजी साटम नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह एक्टर पार्थ समथान ने ले ली है। खुद शिवाजी साटम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब वो शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं। image शिवाजी साटम भी आएंगे नजर प्रद्युमन के बाहर होने के बाद पार्थ समथान ने एसीपी आयुष्मान के रूप में शो में एंट्री ली है। लेकिन एक और गुड न्यूज ये है कि दर्शकों की भारी डिमांड के बाद मेकर्स ने एक बार फिर से विचार-विमर्श किया है और वो एसीपी प्रद्युमन के रूप में शिवाजी साटम को लेकर वापस आएंगे। पार्थ ने एसीपी प्रद्युमन के साथ की शूटिंग पार्थ समथान ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर पर्दे के पीछे का वीडियो शेयर किया। इसमें खुलासा किया कि वो किसी और के साथ नहीं, बल्कि शिवाजी साटम के साथ शूटिंग कर रहे हैं। पार्थ ने लिखा, 'एसीपी प्रद्युमन के साथ शूटिंग करना खुशी से भरपूर था।'
Loving Newspoint? Download the app now