इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम को सीजफायर हुआ है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर समझौते के कुछ ही घंटों के बाद पाक सेना ने इसका उल्लंघन शुरू कर दिया। दूसरी ओर पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह भारत के साथ हुए समझौते को पूरी जिम्मेदारी के साथ लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने उलटे भारत पर ही सीजफायर समझौते का सम्मान ना करने का आरोप लगा दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि उनकी सेना जिम्मेदारी और संयम से स्थिति को संभाल रही है लेकिन भारत की ओर से समझौते का उल्लंघन हो रहा है। बयान में कहा गया है कि सीजफायर को लागू करने में कोई दिक्कत आती है तो उसे उचित स्तर पर बातचीत करके सुलझाया जाना चाहिए। बयान में जमीन पर मौजूद सैनिकों से संयम बरतने के लिए भी कहा है। शहबाज शरीफ ने सराहापाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत के साथ हुए सीजफायर की सराहना करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'हम क्षेत्र में शांति के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व और सक्रिय भूमिका के लिए धन्यवाद देते हैं। पाकिस्तान इसे सुविधाजनक बनाने के लिए अमेरिका की सराहना करता है, जिसे हमने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के हित में स्वीकार किया है। हम दक्षिण एशिया में शांति के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं।'शहबाज शरीफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान का मानना है कि यह उन मुद्दों के समाधान में एक नई शुरुआत है, जिन्होंने इस क्षेत्र को परेशान और स्थिरता को बाधित किया है। शरीफ ने शनिवार रात को पाकिस्तानी लोगों को भी संबोधित किया है। देश नाम संबोधन में शरीफ ने भारत के साथ तनाव के दौरान समर्थन के लिए वैश्विक नेताओं और देशों का धन्यवाद दिया। शरीफ ने विश्वास जताया कि जल बंटवारे, कश्मीर और दूसरे विवाद के मुद्दों को शांतिपूर्वक हल किया जाएगा। भारत ने क्या कहा हैयुद्धविराम के बाद पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटनाएं होने पर भारत ने एतराज जताया है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तान की ओर किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन का जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को दूर करने और स्थिति को संभालने के लिए उचित कदम उठाने का आह्वान करते हैं।
You may also like
कही से भी मिल जाये ये बीज तो तुरंत घर ले आये, आयुर्वेद में क्यों कहते है इसे कलयुग में धरती की संजिवनी; अभी जानिए ˠ
Cyber attacks on India: पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने पर हैकर्स ने बढ़ाईं साइबर घुसपैठ की कोशिशें
मार्केट आउटलुक: भारत-पाक तनाव, महंगाई और आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ्ते तय होगा बाजार का रुझान
OnePlus 13 : की नई कीमत व AI फीचर्स जानकर रहे जायेंगे हैरान
सीज फायर उल्लंघन की खबर सुन आहत दीपिका कक्कड़ ने पुराने दिनों को किया याद