ल खनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बार फिर मैच जिताऊ पारी खेली.
उन्होंने 42 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रनों की नाबाद पारी खेली. दिल्ली की टीम 8 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. जबकि लखनऊ की टीम 9 मैचों में 5 हार के बाद पांचवें स्थान पर मौजूद है. मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक केएल राहुल से मिलने आए. इस दौरान केएल राहुल उनसे बिना हाथ मिलाए ही जा रहे थे, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मैच के बाद हुआ क्या
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिल रहे थे. इस दौरान LSG मालिक संजीव गोयनका भी केएल राहुल से मिलने आए. उन्होंने केएल राहुल की तरफ अपना हाथ बढ़ाया, राहुल ने उनसे हाथ मिलाया और जाने लगे. संजीव उनसे कुछ कहना चाहते थे, लेकिन राहुल ने उनकी बात नहीं सुनी और आगे बढ़ गए. इस पर संजीव गोयनका मुस्कुराने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पिछले सीजन में केएल राहुल से बीच मैदान में हुई थी बहस
केएल राहुल पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे. 2024 में लखनऊ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को एक मैच के दौरान उनकी फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका काफी कुछ कहते नजर आए थे. राहुल और गोयनका के बीच काफी देर तक तीखी बहस चली थी. इसके बाद राहुल को LSG ने रिलीज कर दिया था. इस बार केएल राहुल 28,390 करोड़ रुपये के LSG के मालिक को उनकी गलती का अहसास करा रहे हैं. उन्होंने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा था. लेकिन जब वह पंत से आधी कीमत वाले केएल राहुल को खेलते हुए देखा तो उन्हें अपनी गलती पर अफसोस हो रहा होगा. केएल राहुल का इससे बढ़िया जवाब संजीव गोयनका के लिए कोई ओर नहीं हो सकता.
केएल राहुल फिर बने हीरो
ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. उन्होंने 9 मैचों में 15 की औसत से सिर्फ 106 रन बनाए हैं तो वहीं केएल राहुल का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने 7 मैचों में 64.60 औसत से 323 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले. इस दौरान केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 158 का रहा है.
You may also like
झुंझुनू में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा
सलमान खान ने सोशल मीडिया में जताया अफसोस, कहा- बेगुनाहों को निशाना बनाना...
भारत में इन जगहों पर रहने के लिए नहीं देने पड़ते हैं पैसे.. बिल्कुल फ्री में मिलती है सभी सुविधाएं.. यहां देखें सूची ♩
दैनिक राशिफल : खुशियों से झूम उठेंगे ये 3 राशि लोग, आज रात 12 बजे से मिलेगा इनको खुशियों का वरदान
यहां एक ही लड़की से होती है सभी भाइयों की शादी, टोपी से बांटे जाते हैं समय और दिन ♩