इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. यह ऐप लोगों को फोटो, वीडियो और रील्स शेयर करने की अनुमति देता है.
कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स भी लाती रहती है. अब कंपनी एक और फीचर को टेस्ट कर रही है, जो यूजर्स को कमेंट्स को डिस्लाइक यानी नापसंद करने की सुविधा देगा. आइए आपको बताते हैं कि इससे क्या होगा.
कमेंट को डिस्लाइक करने वाला फीचर
इंस्टाग्राम एक ऐसे फीचर पर काम कर रह है जो यूजर्स को उन कमेंट्स को डिस्लाइक करने की सुविधा देगा जो उन्हें पसंद नही हैं. इससे यूजर्स किसी कमेंट के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर सकेंगे. साथ ही आपको बता दें अगर कोई यूजर किसी कमेंट को डिस्लाइक करता है तो किसी को भी इसका पता नहीं चलेगा. खुद कमेंट करने वाले यूजर को भी इसका पता नहीं चलेगा. यह फीचर यूजर्स के लिए काफी काम का साबित हो सकता है.
इस फीचर से क्या होगा
फिलहाल, पोस्ट पर आने वाले कमेंट्स को पोस्ट के नीचे कमेंट सेक्शन में दिखाया जाता है. इस फीचर की मदद से कमेंट पर मिले रिस्पॉन्स के आधार पर कंपनी यह डिसाइड करेगी कि किसी कमेंट को कि ऑर्डर में दिखाना है. यानी कि अगर किसी कमेंट को ज्यादा बार डिस्लाइक किया गया है तो वह कमेंट सेक्शन में सबसे नीचे दिखाया जाएगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी कमेंट पर अपनी फीडबैक दे सकेंगे.
इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने बताया कि इस फीचर को कमेंट एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए लाया जा रहा है. इस फीचर की मदद से अगर कोई व्यक्ति किसी यूजर की पोस्ट पर खराब या गंदा कमेंट करता है और उसके कमेंट को ज्यादा बार डिस्लाइक किया जाता है तो उसका कमेंट सबसे नीचे दिखाया जाएगा.
You may also like
झुंझुनू में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा
सलमान खान ने सोशल मीडिया में जताया अफसोस, कहा- बेगुनाहों को निशाना बनाना...
भारत में इन जगहों पर रहने के लिए नहीं देने पड़ते हैं पैसे.. बिल्कुल फ्री में मिलती है सभी सुविधाएं.. यहां देखें सूची ♩
दैनिक राशिफल : खुशियों से झूम उठेंगे ये 3 राशि लोग, आज रात 12 बजे से मिलेगा इनको खुशियों का वरदान
यहां एक ही लड़की से होती है सभी भाइयों की शादी, टोपी से बांटे जाते हैं समय और दिन ♩