Next Story
Newszop

New Insurance Policy : गाड़ी, हेल्थ, लाइफ सब कुछ सस्ता ,कैलेंडर में मार्क कर लें 22 सितंबर की तारीख, आ रही है बड़ी खुशखबरी.

Send Push

News India Live, Digital Desk: New Insurance Policy : अगर आप भी अपनी गाड़ी, सेहत या ज़िंदगी के इंश्योरेंस का भारी-भरकम प्रीमियम भरते-भरते परेशान हो गए हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आने वाली है. बस कुछ दिनों का इंतजार और आपकी जेब पर पड़ने वाला यह बोझ काफी हद तक कम हो सकता है.इंश्योरेंस सेक्टर को रेगुलेट करने वाली संस्था IRDAI एक ऐसा बड़ा बदलाव करने जा रही है, जिसका सीधा फायदा आम आदमी को मिलेगा. खबर है कि22 सितंबर को IRDAI अपनी नई पॉलिसी 'बीमा विस्तार' (Bima Vistaar) की घोषणा कर सकता है. इस नई पॉलिसी के आते ही इंश्योरेंस प्रीमियम में15% तक की बड़ी कटौती देखने को मिल सकती है.तो आखिर ऐसा क्या होने वाला है जिससे प्रीमियम सस्ता होगा?चलिए इसे आसान भाषा में समझते हैं. अभी तक होता यह था कि जब आप कोई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते थे, तो आपके दिए हुए प्रीमियम का एक बड़ा हिस्सा (लगभग 30-40%) एजेंट को कमीशन के तौर पर चला जाता था. मतलब, बीमा कंपनियां एजेंट को दिया जाने वाला यह भारी कमीशन भी आपसे ही वसूलती थीं. यही वजह है कि आपका प्रीमियम इतना ज्यादा होता था.लेकिन अब IRDAI इस सिस्टम को बदलने जा रहा है.नई 'बीमा विस्तार' पॉलिसी के तहत, कंपनियों को एजेंट को दिए जाने वाले कमीशन की एक सीमा तय करनी होगी. अब कंपनियां मनमाने ढंग से एजेंट को भारी-भरकम कमीशन नहीं दे पाएंगी. जब एजेंट का कमीशन घटेगा, तो जाहिर है कि कंपनी की लागत भी कम होगी. और इसी का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा, जिससे इंश्योरेंस पॉलिसी सस्ती हो जाएंगी.किस-किस इंश्योरेंस पर मिलेगा फायदा?इस नए नियम का असर लगभग सभी तरह की जनरल इंश्योरेंस पॉलिसियों पर पड़ने की उम्मीद है. इसमें आपका:हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance)मोटर या गाड़ी का इंश्योरेंस (Motor Insurance)लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance)घर का बीमा (Home Insurance)ये सभी सस्ते हो सकते हैं. तो अगर आप कोई नई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की सोच रहे हैं या अपनी पुरानी पॉलिसी को रिन्यू कराने वाले हैं, तो 22 सितंबर तक इंतजार करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. इस एक फैसले से आपके हजारों रुपये बच सकते हैं.
Loving Newspoint? Download the app now