नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के पीड़ित परिजनों के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने मदद का हाथ बढ़ाया है। एनएसई के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इस तरह से एनएसई हर पीड़ित परिवार को लगभग 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा। सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि दु:ख के इस समय में एनएसई पीड़ितों के साथ खड़ा है। यह हमारे पूरे देश के लिए शोक का क्षण है। पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं और एनएसई हर प्रकार से पीड़ित परिवारों के साथ है।
#PahalgamTerrorAttack | National Stock Exchange of India (NSE) has pledged Rs 1 crore in total (i.e. approximately Rs 4 lakhs per family) to support the families of the deceased who lost their lives in the cruel act of violence pic.twitter.com/DVq9CkfbXQ
— ANI (@ANI) April 25, 2025
उधर, देशभर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों के मन में गुस्सा भरा हुआ है। हर कोई अपनी-अपनी तरह से विरोध जता है। गुजरात के अहमदाबाद में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आतंकी हमले का विरोध दर्ज कराते हुए हाथ में काली पट्टी बांध कर जुमे की नमाज अदा की। उधर, वाराणसी में भी नमाजियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज के बाद नमाजियों ने कहा कि हम अपने देश में दहशतगर्दी को पनाह नहीं देंगे। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखे पोस्टर लेकर अपना विरोध जताया और मोदी सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की।
पहलगाम हमले के बाद रोते बिलखते लोगोें की फाइल फोटोइस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पर सिंधु नदी जल संधि को लेकर बैठक चल रही है। उधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी आज श्रीनगर दौरे पर पहुंचे। वहां उन्होंने हमला पीड़ित घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। राहुल ने कहा कि आतंक के खिलाफ सरकार जो कार्रवाई करेगी हम उसके साथ हैं। थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी इस वक्त श्रीनगर में मौजूद हैं। पहलगाम हमले के बाद से केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक एक्शन ले रही है। उधर पाकिस्तान को अब सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है।
The post appeared first on .
You may also like
मप्रः आईटी और संबंधित क्षेत्र की नीतियों से मिलेगा निवेश और नवाचार को बढ़ावा
आरटीईः निजी स्कूलों में ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया पांच मई से होगी शुरू
मेडिकल ऑफिसर व विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया तीव्र गति से करें पूर्ण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संकल्प से साकार हो रहा औद्योगिक मध्य प्रदेश का स्वप्न
इंदौरः जल संसाधन मंत्री सिलावट ने दी विकास कार्यों की सौगात