Next Story
Newszop

JP Nadda Hits Back At Rahul Gandhi : सरेंडर आपके डीएनए में, कांग्रेस के शब्दकोष में है, राहुल गांधी पर जेपी नड्डा का पलटवार

Send Push

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए सरेंडर बयान पर बीजेपी भड़की हुई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर जबर्दस्त पलटवार करते हुए कहा है कि सरेंडर आपके डीएनए में है, कांग्रेस के शब्दकोष में है, भारत कभी सरेंडर नहीं करता। नड्डा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, सरेंडर आप करते होंगे, आपकी पार्टी ने किया होगा, आपके नेताओं ने सरेंडर किया होगा क्योंकि आपका इतिहास ही ऐसा रहा है। राहुल गांधी ने भारतीय सेना और राष्ट्र के साथ-साथ 140 करोड़ भारतवासियों का भी घोर अपमान किया है।

नड्डा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, राहुल गांधी, आपको अपनी पार्टी की सरकारों का कार्यकाल याद करना चाहिए किस तरह आपने इतिहास में ‘सरेंडर’ किया। आपने आतंकवाद के सामने सरेंडर किया, शर्म-अल-शेख में सरेंडर किया, 1971 की लड़ाई के बाद शिमला में टेबल पर सरेंडर किया, सिंधु जल समझौते में सरेंडर किया, हाजी पीर का दर्रा सरेंडर किया, छम्ब सेक्टर का 160 किमी का इलाका सरेंडर किया, 1962 की लड़ाई में सरेंडर किया, 1948 में सरेंडर किया और यहाँ तक कि देश की आजादी के समय मुस्लिम लीग के भी सामने सरेंडर किया।

image

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 300 किमी घुस कर उसके 11 एयरबेस को तबाह किया, 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया, 150 से ज्यादा आतंकी मारे। पाकिस्तान तो रोते-रोते दुनिया को बता रहा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 18 जगह हमला करके सब कुछ तबाह कर दिया और राहुल गाँधी देश के सरेंडर की बात कर रहे हैं। राहुल गाँधी को पता होना चाहिए कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की घोषणा सरकार ने या बीजेपी के किसी प्रवक्ता ने नहीं की थी, बल्कि भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई थी। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के बहादुरी, शौर्य एवं पराक्रम का उद्घोष है। वास्तव में जिनकी नीतियां सरेंडर की रही हो, उसे इसके आगे कुछ सूझ भी नहीं सकता। अगर कोई पाकिस्तानी भी ऐसा कहता तो हम उस पर हँसते भी लेकिन जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में तबाही मचाई, उसके बाद पाकिस्तान की जनता से लेकर उसकी सेना और उसके प्रधानमंत्री ने भी ऐसा कहने की हिम्मत नहीं की लेकिन राहुल गाँधी ऐसा बोल रहे हैं, यह देशद्रोह से कम नहीं है।

 

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now