पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इस वजह से सत्तारूढ़ नीतीश कुमार की सरकार की तरफ से बिहार के लोगों को तोहफे ही तोहफे मिल रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने अब राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का एलान किया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर मुफ्त बिजली देने का एलान किया है। नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में कहा है कि शुरू से ही वो सस्ती बिजली दे रहे हैं। अब घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। जुलाई से ही मुफ्त बिजली देने की योजना को लागू किया गया है। खास बात है कि विपक्ष के महागठबंधन ने सरकार बनने पर हर महीने 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का एलान किया है।
हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 17, 2025
सीएम नीतीश कुमार सरकार ने बीते कुछ दिनों में बिहार के लिए कई योजनाओं का एलान किया है। नीतीश कुमार ने अगले 5 साल में 1 करोड़ नौकरी देने का फैसला भी कैबिनेट की बैठक में किया। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी का फैसला भी नीतीश कुमार ने किया है। सरकारी स्कूलों में टीचरों की भर्ती का आदेश भी बिहार में जारी हुआ है। कुल मिलाकर नीतीश कुमार धड़ाधड़ योजनाओं का एलान कर रहे हैं और इससे चुनाव में विपक्षी महागठबंधन के लिए मुश्किल खड़ी करते दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में नीतीश कुमार सरकार बिहार के लोगों के लिए और भी कई योजनाओं का एलान कर सकते हैं।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए इसी साल चुनाव होने हैं। एक तरफ सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए है। वहीं, लालू यादव की आरजेडी के नेतृत्व में विपक्ष का महागठबंधन चाहता है कि नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा के चुनाव में पटकनी देकर वो सत्ता हासिल करे। महागठबंधन की तरफ से लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। वहीं, नीतीश की जेडीयू और बीजेपी के अलावा केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान और जीतनराम मांझी ने दावा किया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार ही सत्ता संभालने वाली है।
The post Free Electricity Scheme In Bihar: बिहार की जनता को सीएम नीतीश कुमार ने एक और बड़ा तोहफा दिया, हर महीने घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी appeared first on News Room Post.
You may also like
Kane Williamson ने तोड़ा Jason Roy का दिल, छक्के को किया कैच में तब्दील; देखें VIDEO
नालंदा जिले में तमंचे के बल पर भीषण लुट
सोनीपत की सड़काें के गड्ढे भरने पर खर्च हाेंगे 35 लाख रुपये, काम शुरू
हिसार : 12वीं के बाद आईआईएम करके समीर की सफलता ने दिखाई नई राह
हिसार : इस बार तीज उत्सव में लगेगा गुजराती तड़का