नई दिल्ली। पीएनबी घोटाला के आरोपी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को अमेरिका में न्याय विभाग ने गिरफ्तार किया है। नीरव मोदी के भाई नेहल को शुक्रवार को अमेरिका के न्याय विभाग ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी और पीएनबी घोटाला की जांच कर रही सीबीआई के अनुरोध पर गिरफ्तार किया। भारत ने नेहल मोदी के प्रत्यर्पण का औपचारिक अनुरोध अमेरिका से किया है। जानकारी के मुताबिक नेहल मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने की कार्यवाही शुरू भी हो चुकी है। नीरव मोदी पहले ही ब्रिटेन में प्रत्यर्पण की कार्यवाही का सामना कर रहा है। वहीं, नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी को कुछ दिन पहले बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया था।
नेहल मोदी पर आरोप है कि उसने नीरव मोदी की मदद की और करोड़ों की अवैध कमाई छिपाई। उस पर पीएनबी घोटाले का सबूत मिटाने का आरोप लगा है। नेहल मोदी पर ये आरोप भी है कि इस कमाई को शेल कंपनियों और विदेशी लेन-देन में इधर-उधर किया। ईडी ने नीरव मोदी केस में नेहल मोदी को सह आरोपी बनाया है। साल 2019 में इंटरपोल ने सीबीआई के आग्रह पर नेहल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। नीरव मोदी के एक और भाई निशाल मोदी के खिलाफ भी इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है। नेहल मोदी के भारत प्रत्यर्पण करने की सुनवाई की तारीख 17 जुलाई तय हुई है। वो मूल रूप से बेल्जियम का निवासी है।
नेहल मोदी की तरफ से अगली सुनवाई मे जमानत की अर्जी दिए जाने का अनुमान है। हालांकि, अमेरिका का न्याय विभाग उसकी जमानत अर्जी का विरोध करेगा। नेहल मोदी को भारत के हवाले किए जाने के बाद पीएनबी घोटाला की और पर्तें खुलने के आसार हैं। नीरव मोदी ने डायमंड के कारोबार के काम के लिए पीएनबी से लोन लेना शुरू किया था। इसी क्रम में पीएनबी से 14000 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। नीरव मोदी का मामा मेहुल चोकसी भी पीएनबी घोटाला के आरोपियों में शामिल है।
The post Nehal Modi Arrested In PNB Fraud Case: पीएनबी घोटाला मामले में आरोपी नीरव मोदी का भाई नेहल अमेरिका में गिरफ्तार, भारत प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू appeared first on News Room Post.
You may also like
उत्तरी हरिद्वार में भारत विकास परिषद जाह्नवी शाखा का सांस्कृतिक अधिष्ठापन आयोजित
निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव समय पर कराने के लिए बड़ा आन्दोलन होगा प्रारम्भ :डोटासरा
वृक्षों की देखभाल के लिए हर बूथ पर नियुक्त किए जाएंगे वृक्ष पालक : प्रकाश पाल
पांच किलोमीटर लंबे बारादेवी-नौबस्ता सेक्शन पर सिग्नल लगाने का काम हुआ पूरा : सुशील कुमार
केपी ट्रस्ट अध्यक्ष चुनाव : डॉ सुशील सिन्हा को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत, एसएलपी खारिज