Next Story
Newszop

इस वीकेंड काजल राघवानी करने वाली हैं धमाका, टीवी पर रिलीज हो रही मचऑवेटिड फिल्म

Send Push

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की पसंदीदा एक्ट्रेस काजल राघवानी हर किसी की फेवरेट हैं। एक्ट्रेस की प्यारी स्माइल और क्यूट बातें सभी का दिल जीत लेती हैं। इनकी फिल्में भी यूट्यूब और टीवी पर कमाल करती हैं। हाल ही में उनकी अमीरों का दहेज, दहेज और दुल्हन जैसी फिल्में यूट्यूब पर रिलीज हुई हैं और खूब पसंद भी की जा रही हैं लेकिन इसी बीच काजल की मचऑवेटिड एक और फिल्म रिलीज के लिए तैयार हैं, तो चलिए जानते हैं कि काजल की कौन सी फिल्म रिलीज होने वाली है।

 

View this post on Instagram

 


20 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

काजल राघवानी की फिल्म गुजराती बहू तो आपको याद होगी, जिसका ट्रेलर पिछले महीने ही रिलीज किया गया है। अब फिल्म को इस वीकेंड पर टीवी पर रिलीज किया जाना है। फिल्म गुजराती बहू का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 19 जुलाई , शनिवार शाम 6.30 बजे, और 20 जुलाई, रविवार सुबह 9.45 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी चैनल पर किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में एक्ट्रेस गुजराती बहू बनी हैं जिसे बिहार के लड़के यानी एक्टर प्रशांत सिंह से प्यार हो जाता है। प्रशांत काजल से शादी करके अपने गांव लेकर आता है लेकिन अलग बिरादरी होने की वजह से गांव और घर के लोग काजल को नहीं अपनाते हैं।

 

View this post on Instagram

 


रिलीज हो चुका है ट्रेलर

अब काजल अपने परिवार वालों को मनाने के लिए सारे काम करती हैं, तोहफे देती हैं लेकिन आखिरी में काजल को अपने पति को खो देती हैं और फिल्म में आता है बड़ा ट्विस्ट। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर हैं,जबकि निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। फिल्म में काजल के अलावा प्रशांत सिंह,रंभा साहनी, प्रेम दुबे,अनिता ओझा,संगीता राय, पुष्पेंद्र राय, रीतु चौहान,ज्योति सिंह, रागिनी यादव,रिंकू भारती, पार्थ मिश्रा,पूर्वी दुबे और कमलेश सिंह हैं।

The post इस वीकेंड काजल राघवानी करने वाली हैं धमाका, टीवी पर रिलीज हो रही मचऑवेटिड फिल्म appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now