Next Story
Newszop

Nimisha Priya Case : निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने की जगी उम्मीद, भारत के सुन्नी धर्मगुरु एपी अबूबकर मुसलियार आगे आए, यमन में बैठकों का दौर जारी

Send Push

नई दिल्ली। केरल की नर्स निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने के लिए अब एक नई उम्मीद जगी है। भारत के सुन्नी धर्मगुरु मुफ्ती कंथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार इस मामले में आगे आए हैं। भारत के ग्रैंड मुफ्ती के नाम से जाने जाने वाले अबूबकर ने यमन की सरकार से निमिषा को फांसी न दिए जाने की अपील की है और वहां के धार्मिक नेताओं से बातचीत की है। अबूबकर मुसलियार ने यमन के मशहूर स्कॉलर शेख हबीब उमर से संपर्क साधा है। स्कॉलर शेख हबीब उमर के आग्रह पर मृतक तलाल अब्दो मेहदी के परिवार वाले बातचीत के लिए राजी हुए हैं।

शेख हबीब के प्रतिनिधि हबीब अब्दुर्रहमान अली मशहूर ने उत्तरी यमन में यमनी सरकार के प्रतिनिधि, आपराधिक न्यायालय के सर्वोच्च न्यायाधीश, तलाल के भाई और आदिवासी नेताओं से मुलाकात की थी। अब तलाल अब्दो मेहदी के परिवार के लोगों के साथ आज बातचीत होनी है। शेख हबीब के प्रतिनिधि मेहदी के परिवार को इस बात के लिए मनाने की कोशिश करेंगे कि वो निमिषा प्रिया को माफ कर दें और ब्लड मनी ले लें। इससे पहले तक मृतक अब्दो मेहदी का परिवार इस संबंध में किसी से भी बात करने के लिए तैयार नहीं था। इस लिहाज से अब एक नई उम्मीद जगी है कि शायद निमिषा को फांसी की सजा से बचाया जा सके।

image

इससे पहले कल भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी थी कि यमन सरकार और वहां के शेख से निमिषा की फांसी रोकने के लिए बातचीत की गई थी मगर वहां से कोई आश्वासन नहीं मिला। आपको बता दें कि निमिषा को बचाने के लिए आगे आए एपी अबूबकर मुसलियार भारत के दसवें ग्रांड मुफ्ती हैं, वो सुन्नी मुस्लिम समुदाय के प्रमुख धार्मिक नेता हैं। भारत के अलावा दुनिया भर में उनकी खास अहमियत है। अबूबकर अहमद ने उर्दू, अरबी और मलयालम भाषाओं में 60 से ज्यादा किताबें लिखी हैं। इतना ही नहीं 12 हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालयों, 11 हजार माध्यमिक विद्यालयों और 638 कॉलेजों सहित कई शैक्षणिक संस्थानों का संचालन भी उनके द्वारा किया जा रहा है।

 

 

The post Nimisha Priya Case : निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने की जगी उम्मीद, भारत के सुन्नी धर्मगुरु एपी अबूबकर मुसलियार आगे आए, यमन में बैठकों का दौर जारी appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now