नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट जगत के जाने माने लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आज अपने करियर को विराम देते हुए सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। अमित मिश्रा ने अपने 25 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 36 वनडे, 22 टेस्ट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने बहुत से रिकॉर्ड भी बनाए। अमित मिश्रा ने टेस्ट में 76, वनडे में 64 और टी20 में 16 विकेट चटकाए हैं। गेंद के अलावा बल्ले से भी उन्होंने कमाल दिखाया है। उनके नाम नाइटवॉचमैन के तौर पर भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। साल 2011 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 84 रन बनाए थे। अमित मिश्रा ने आईपीएल में 162 मैच खेले और तीन बार हैट्रिक ली। वो आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी हैं।
Today, after 25 years, I announce my retirement from cricket — a game that has been my first love, my teacher, and my greatest source of joy.
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 4, 2025
This journey has been filled with countless emotions — moments of pride, hardship, learning, and love. I am deeply grateful to the BCCI,… pic.twitter.com/ouEzjU8cnp
वनडे में अमित मिश्रा का बेस्ट बॉलिंग स्पैल 48 रन देकर 6 विकेट लेने का है। टेस्ट में उनका बेस्ट 71 रन देकर 5 विकेट लेने का है। वहीं अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास के बारे में जानकारी देने हुए लिखा, आज 25 साल बाद, मैं क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। एक ऐसा खेल जो मेरा पहला प्यार, मेरा गुरु और मेरी खुशी का सबसे बड़ा स्रोत रहा है। यह सफर अनगिनत भावनाओं से भरा रहा है जिसमें गर्व, कठिनाई, सीख और प्यार के पल शामिल हैं। मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, अपने कोचों, सहयोगी स्टाफ, सहकर्मियों और सबसे बढ़कर, प्रशंसकों का तहे दिल से आभारी हूं, जिनके विश्वास और समर्थन ने मुझे हर कदम पर ताकत दी।
उन्होंने आगे लिखा, शुरुआती दिनों के संघर्षों और त्यागों से लेकर मैदान पर बिताए अविस्मरणीय पलों तक, हर अध्याय एक ऐसा अनुभव रहा है जिसने मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में आकार दिया है। मेरे परिवार को मेरे उतार-चढ़ाव भरे समय में मेरे साथ मजबूती से खड़े रहने के लिए धन्यवाद। मेरे साथियों और मार्गदर्शकों को मेरे इस सफ़र को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद। इस अध्याय को समाप्त करते हुए, मेरा दिल कृतज्ञता और प्रेम से भर गया है। क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है और अब, मैं उस खेल को कुछ वापस देने के लिए उत्सुक हूं जिसने मुझे वो बनाया जो मैं हूं।
The post Amit Mishra Retired From All Formats Of Cricket : अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, 25 साल के इंटरनेशनल करियर में बनाए कई रिकॉर्ड appeared first on News Room Post.
You may also like
सुकून भरी और गहरी नींद पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स
Colon Cancer Prevention : 20-30 की उम्र में कोलन कैंसर? ये आदतें बदल देंगी आपकी जिंदगी
राष्ट्रीय राजमार्गों पर शून्य मृत्यु दर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनएचएआई ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
इंडिया गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई हावी, विपक्ष के नेता मानसिक अवसाद से ग्रस्त : दीपक उज्जवल
दलीप ट्रॉफी: दोहरे शतक से चूके रुतुराज गायकवाड़, मजबूत स्थिति में पश्चिम क्षेत्र