नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस एक तरफ कह रही है कि सरकार जो भी एक्शन ले हम उसके साथ हैं, मगर इस मुद्दे पर पार्टी के नेताओं में खींचतान भी जारी है और इस बात का ताजा उदाहरण शशि थरूर हैं जो बिलावल भुट्टो जारदारी के बयान पर करारा पलटवार करने के कारण अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में? शशि थरूर क्या बीजेपी के वकील बन गए हैं? क्या वह सुपर बीजेपी मैन बनने की कोशिश कर रहे हैं?
उदित राज ने कहा, यूपीए सरकार पीओके नहीं ले पाई इसी पर बीजेपी कांग्रेस को घेरती है, तो शशि थरूर को बीजेपी से पूछना चाहिए कि सरकार पीओके कब ले रही है? शशि थरूर क्या बीजेपी के वकील बन गए हैं? मुझे तो लगता है कि बीजेपी वाले इतना बड़ा वकील नहीं करेंगे। उदित राज ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अमेरिका में 9/11 के बाद कौन सी आतंकी घटना हुई, चीन में कौन सी घटना हुई, लेकिन भारत में उरी हुआ, पुलवामा हुआ और इसके अलावा राजौरी, पुलवामा और पहलगाम में हुआ। शशि थरूर यह तय कर लें कि क्या बीजेपी ने उन्हें अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है?
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी जो दावा कर रही है वो शशि थरूर को नजर नहीं आ रहा है, विपक्ष जो जेनुइन सवाल पूछ रहा है जिसे सत्ता पक्ष ने भी माना कि पहलगाम हमला सुरक्षा चूक है, इस पर भी वो लीपापोती कर रहे हैं। शशि थरूर के रवैये से मैं तो बड़ा हैरान हूं। इससे पहले उदित राज ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को बेसमझ, बेसुरा और किताबी आदमी बताया था। अय्यर के कहा था कि क्या पहलगाम त्रासदी विभाजन के अनसुलझे सवालों का नतीजा नहीं है। कई लोगों देश के विभाजन के खिलाफ थे मगर फिर भी ऐसा हुआ।
The post appeared first on .
You may also like
पति सऊदी में… पत्नी ने घर पर बॉयफ्रेंड को बुलायाः देवर की पड़ गई नजर, फिर जो हुआ… ⤙
सिरसा जे.सी.डी मैमोरियल कॉलेज में सीनियर्स के लिए आयोजित कार्यक्रम रॉक एंड रोल का समापन
मोहानलाल की थ्रिलर 'थुदारुम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Ranthambore में कही फिर ना हो जाए हादस! गणेश मंदिर मार्ग में फिर बढ़ी बाघ-बाघिन की दहशत, सांभर का किया शिकार
पोते ने दादा-दादी समेत 3 को फावड़े से काट डाला.. खून से लाल हुई चकरोड-सीन देख कांप उठी पुलिस ⤙