Career
Next Story
Newszop

वो कौन-सा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता है?

Send Push

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल 1: कोबरा का जहर किसी इंसान को कितनी देर में मार सकता है? जवाब 1: कोबरा का जगह 15 मीनट के भीतर किसी को मार सकता है.

सवाल 2: सबसे तेज रफ्तार से चलने वाला सांप कौन-सा है? जवाब 2: सबसे तेज रफ्तार से चलने वाला सांप साइडविंडर है. यह 29 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अपने शिकार का पीछा कर सकता है.

सवाल 3: वो कौन-सा जीव है, जो बिना पानी के 2 साल तक जीवीत रह सकता है? जवाब 3: कुछ ऐसे भी सांप होते हैं, जो बिना पानी के भी  2 साल तक जिंदा रह सकते हैं.

सवाल 4: वो कौन-सा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता है? जवाब 4:  हाथी एकमात्र ऐसा स्तनधारी जानवर है, जो कभी भी कूद नहीं सकता.

सवाल 5: कौन से जीव की धड़कन एक मिनट में मात्र 8-10 बारर धड़कता है? जवाब 5:  जब भालू सर्दियों में हाइबरनेशन करते हैं, तो उनकी दिल की धड़कन मात्र 8-10 बार प्रति मिनट होती है.

सवाल 6: वो कौन-सा जीव है, जिसको कैंसर होने की सबसे कम आशंका रहती है. जवाब 6: वो जीव शार्क है. शार्क को अन्य प्राणियों की तुलना में कैंसर होने की संभावना बेहद कम होती है, क्योंकि उनके शरीर में खास प्रतिरक्षा तंत्र होता है.

सवाल 7: इंदिरा गांधी हवाई चप्पल में ही हरियाणा के किस नेता को मनाने पहुंची थीं. जवाब 7: इंदिरा गांधी, हवाई चप्पल पहने अहीरवाल क्षेत्र के राजपरिवार के मुखिया, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री राव वीरेंद्र सिंह को मनाने के लिए हवाई चप्पल पहने ही पहुंच गई थीं.

कौन से कप में चाय नहीं पीनी चाहिए?

यहाँ जानिए UP से जुड़े इन सवालों के जवाब

बुल फाइट किस देश में आयोजित की जाती है?

Loving Newspoint? Download the app now