इंटरनेट डेस्क। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं, लेकिन संन्यास की घोषणा के बाद वह पहली बार कुछ बोले है। उन्होंने लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बढ़ती उम्र के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा हैं। बता दें कि विराट 36 साल के हो चुके हैं। उन्होंने 12 मई 2025 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लंदन में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की ओर से अपने यूवीकैन फाउंडेशन के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में कोहली समेत दुनियाभर के क्रिकेट और अन्य फील्ड से जुड़े लोग पहुंचे थे। टीवी प्रजेंटर गौरव कपूर के यह कहने पर कि लोग उन्हें मैदान पर मिस करते हैं तो विराट ने मुस्कराते हुए कहा, मैंने दो दिन पहले अपनी दाढ़ी में कलर किया था। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े तो समझ आ जाता है कि अब समय रिटायरमेंट आ गया है।
बता दें कि कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने 123 टेस्ट (210 पारी) में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए।
pc- thefederal.com
You may also like
Ayushman Card- आयुष्मान कार्ड होते हुए भी इलाज के देने पड़ते हैं पैसे, जानिए क्या कहता हैं नियम
Online Electricity Bill Fraud- क्या आप ऑनलाइन बिजली बिल भरते हैं, हो सकता हैं आपके साथ धोखा
राज्यमंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय बनाएगा रोडमैप
नमाज के दौरान मस्जिद से उड़ाया ढाई लाख का बैग, पूर्व फाइनेंस एजेंट गिरफ्तार