इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस में शशि थरूर ही ऐसे नेता नहीं हैं जो पार्टी की टेंशन बढ़ा रहे हैं, अब ऐसा लगता हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद भी पार्टी को टेंशन दे सकते है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान ने सबसे पहले संपर्क कर सीजफायर की पेशकश की थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने इसे लेकर चल रही दूसरी बातों को पूरी तरह बकवास करार दिया। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए खुर्शीद ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन कर संघर्षविराम की मांग की और भारत ने तब जवाबी कार्रवाई रोकने का निर्णय लिया।
आपको बता दें कि उनकी पार्टी कांग्रेस सीजफायर को लेकर लगातार सवाल उठा रही है। राहुल गांधी ने खुद कई मौकों पर कहा है कि अमेरिकी दबाव के कारण भारत ने सीजफायर किया। वहीं खुर्शीद ने कहा, “किसी का यह कहना कि हमने पहले फोन किया, बिल्कुल बकवास है। जब कॉल आया, तब तक पाकिस्तान को भारी नुकसान हो चुका था। हमने तब हमला रोकने का फैसला लिया।
pc- .ichowk.in
You may also like
आज का धनु राशिफल,11 जुलाई 2025 : समाज में मान सम्मान मिलेगा, जिम्मेदारी से काम करें
गुरुग्राम में मौत वाली बारिश, पानी में उतरा करंट, जिम से लौट रहे 25 साल के ग्राफिक डिजाइनर की गई जान
आज का वृश्चिक राशिफल, 11 जुलाई 2025 : करियर में सफलता मिलेगी, तनाव कम होगा
आज का तुला राशिफल, 11 जुलाई 2025 : अधूरे काम पूरे करें, मां से हो सकता है मनमुटाव
आज का कन्या राशिफल, 11 जुलाई 2025 : पारिवारिक जीवन रहेगा सुखद, जीवनसाथी का मिलेगा सहयोग