इंटरनेट डेस्क। लोकसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा हैं। खबरें हैं 21 जुलाई से इसकी शुरूआत हो सकती है। ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस के संसदीय रणनीति समूह यानी पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की। खबरों की माने तो मॉनसून सत्र में पार्टी की रणनीति पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक मेंसोनिया गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल और कमिटी के अन्य सदस्य शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार बैठक में कमिटी के तीन सदस्य शामिल नहीं हुए जिनमें लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई और व्हिप मणिकम टैगोर शामिल हैं। लेकिन पार्टी नेता शशि थरूर के भी बैठक में नहीं पहुंचने पर चर्चाएं शुरू हो गईं। थरूर भी पार्टी की संसदीय रणनीति समूह के सदस्य हैं।

हालांकि, पार्टी सूत्रों ने थरूर के बैठक में नहीं आने को लेकर कहा कि उन्होंने पहले ही अपनी गैर हाज़िरी की जानकारी दे दी थी। सूत्रों ने बताया कि थरूर ने एक पत्र लिखकर बताया था कि वो किसी पारिवारिक मसले में व्यस्त हैं लिहाज़ा बैठक में नहीं आ पाएंगे।
pc- bhaskar,india today, tv9
You may also like
आईसीसी की आम बैठक में टेस्ट क्रिकेट के भविष्य और टी20 विश्व कप के विस्तार पर चर्चा
विक्की कौशल ने कैंडिड तस्वीरों के साथ कैटरीना कैफ को दी जन्मदिन की बधाई
जम्मू-कश्मीर के हालात बेहतर होने पर सरकार पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर करेगी विचार : आरपी सिंह
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला : श्रवण गुप्ता की याचिका पर हाई कोर्ट ने कहा- ऐसा आचरण अपेक्षित नहीं
मारुति ने अर्टिगा के दाम 1.4 फीसदी बढ़ाए, बलेनो 0.5 फीसदी हुई महंगी