Next Story
Newszop

Monsoon Session: कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक में शामिल नहीं हुए नेता शशि थरूर, ये कारण आया सामने

Send Push

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा हैं। खबरें हैं 21 जुलाई से इसकी शुरूआत हो सकती है। ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस के संसदीय रणनीति समूह यानी पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की। खबरों की माने तो मॉनसून सत्र में पार्टी की रणनीति पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक मेंसोनिया गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल और कमिटी के अन्य सदस्य शामिल हुए।

image

जानकारी के अनुसार बैठक में कमिटी के तीन सदस्य शामिल नहीं हुए जिनमें लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई और व्हिप मणिकम टैगोर शामिल हैं। लेकिन पार्टी नेता शशि थरूर के भी बैठक में नहीं पहुंचने पर चर्चाएं शुरू हो गईं। थरूर भी पार्टी की संसदीय रणनीति समूह के सदस्य हैं।

image

हालांकि, पार्टी सूत्रों ने थरूर के बैठक में नहीं आने को लेकर कहा कि उन्होंने पहले ही अपनी गैर हाज़िरी की जानकारी दे दी थी। सूत्रों ने बताया कि थरूर ने एक पत्र लिखकर बताया था कि वो किसी पारिवारिक मसले में व्यस्त हैं लिहाज़ा बैठक में नहीं आ पाएंगे।

pc- bhaskar,india today, tv9

Loving Newspoint? Download the app now