इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जो आपको हिलाकर रख देगा। जी हां यहां एक साली अपने जीजा को दिल दे बैठी। फिर दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वह घर से भाग निकले और साथ में रहने लगे। महिला भूल गई कि यह शख्स उसकी बहन का पति है। जब यह अजीबोगरीब मामला सामने आया और थाने में पहुंचा तो पुलिस भी हैरान रह गई। बता दें कि दंपत्ति के दो बच्चे भी हैं। वहीं उसकी छोटी बहन की शादी 5 साल पहले हुई थी। उसके भी 2 बच्चे हैं। दोनों बहनें अपने घरों में आराम से रह रहीं थीं, लेकिन किसी को पता नहीं चला कि कब बड़ी बहन के पति और छोटी बहन के बीच प्यार हो गया।
साली पर हो गया लट्टू
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जीजा भी साली की खूबसूरती पर लट्टू हो गया। फिर कुछ समय बाद दोनों के बीच संबंध बन गए। दोनों की शादी हो जाने की वजह से घर वाले रोड़ा बने हुए थे। इसलिए 4 महीने पहले जीजा-साली घर छोड़कर भाग गए। फिर दोनों रायपुर रोड पर स्थित ईंट भट्ठा पर आकर मजदूरी करने लगे। जब घरवालों को पता चला कि जीजा साली साथ भागे हैं, तो दोनों की तलाश शुरू हुई। उनके मिल जाने के बाद उन्हें समझाया गया। महिला का भाई उसे ले जाने लगा तो जीजा ने उसे रोक दिया। बहन ने अपने भाई से कहा कि अब ये दीदी के नहीं, मेरे पति हैं। हम दोनों साथ में ही रहेंगे।
जीजा-साले में हो गई लड़ाई
साले ने जीजा को खरीखोटी सुनाते हुए कहा, आपको तो शर्म आनी चाहिए। मेरी बड़ी बहन के पति हो आप। 2 बच्चे हैं आपके अब आप मेरी छोटी बहन के साथ रहना चाहते हो। साले की यह बातें सुन जीजा भड़क गया और दोनों में मारपीट शुरू हो गई। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस तीनों को थाने ले आई। थाने में पूरा माजरा जान पुलिस भी दंग रह गई। दोनों को समझाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन दोनों में कोई समझने को तैयार नहीं था।
pc- rechtsdepesche.de
You may also like
जापान ओपन : सिंधु बाहर, सात्विक-चिराग और लक्ष्य दूसरे दौर में पहुंचे
कांग्रेस : पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद की बैठक आयोजित, शामिल हुए कई नेता, खुलकर रखी अपनी बात
पुलिस की आपरेशन तलाश ने लौटाई 52 परिवारों के चेहरों पर मुस्कान
तेज वर्षा से मिली लोगों को राहत, किसानी में आई तेजी
दिल्ली में “एक सड़क – एक दिन” योजना प्रस्ताव पास, 1 सितंबर से शुरू होगा सड़कों का कायाकल्प अभियान – सत्या शर्मा