इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियांे में रहते है। हाल ही में उन्होंने नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के तबादले के बाद हुए विदाई समारोह पर भी निशाना साधा। हाल ही में नारायण टोगस को जोधपुर ग्रामीण एसपी के रूप में तबादला किया गया था, जिसके बाद नागौर में उनके विदाई समारोह में दूल्हे की तरह घोड़ी पर बिठाकर एसपी कार्यालय से उनके बंगले तक जुलूस निकाला गया।
बेनीवाल ने साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस आयोजन में शहर और आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग शामिल हुए। लेकिन इस समारोह पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने तंज कसते हुए निषेधाज्ञा उल्लंघन और आपराधिक तत्वों की मौजूदगी का गंभीर आरोप लगाया है। बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदाई समारोह की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें कई हिस्ट्रीशीटर, तस्कर और अपराधी शामिल थे।
क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एसपी की विदाई में ठुमके लगाने वालों में अपराधी और माफिया थे। इससे यह संदेश जाता है कि पुलिस कप्तान ऐसे लोगों को संरक्षण देता है। बेनीवाल ने इसे बाड़ ही खेत खाने वाली कहावत से जोड़ा। उन्होंने केंद्र के गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सवाल किया कि क्या भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (2023) केवल आम लोगों के लिए है, और निषेधाज्ञा लागू करने वाले अधिकारी स्वयं इसका उल्लंघन क्यों कर रहे हैं?
pc- ndtv,patrika
You may also like
कोयंबटूर में आवारा कुत्तों के हमले से फैली चिंता, सरकार से कार्रवाई की मांग
पहाड़ों में 'फोर लेन' का सपना महंगा सौदा, दूसरों पर दोष मढ़ना कब बंद करेंगे बेपरवाह NHAI और उनके राजनीतिक आका
राजस्थान : 'वन स्टेशन, वन उत्पाद' योजना से पुष्कर के लोकल प्रोडक्ट को मिल रही नई पहचान
अनुपम खेर के मैनेजर हरमन डिसूजा ने किया 'तन्वी द ग्रेट' से एक्टिंग डेब्यू
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष दोहरा रवैया अपना रहा: विजय चौधरी