इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा हैं, हर दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही हैं, जिसके चलते कही लोगों को लू का सामना करना पड़ रहा हैं तो कही पर तेज धूप का। इस स्थिति में लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि गर्मी अभी और बढ़ेगी और इसका कारण हैं की अभी तो मई और जून का महीना का बाकी है। वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो राजस्थान में एक बार फिर आंधी-अंधड़ और बारिश का दौर शुरू होगा। इससे गर्मी से राहत मिलेगी।
नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम केन्द्र की माने तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। 26 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम केन्द्र के अनुसार मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
हीटवेव से मिल सकती हैं राहत
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो तापमान में कमी होने से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। इधर, गुरुवार को 14 शहरों में दिन के अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिन का पारा बाड़मेर में 44.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री बाड़मेर में दर्ज किया गया। कुछ दिन राहत के बाद जयपुर में फिर से दिन का पारा चढ़ने लगा है। वहीं, रात के तापमान में भी गिरावट नहीं हो रही है।
pc- bhaskar.com
You may also like
iPhone 17 Air's Remarkable Thinness Steals Spotlight Again as 12GB RAM Confirmed
पहलगाम आतंकी हमला: फैमिली को भी नहीं छोड़ा... अरशद नदीम को भारत बुलाने पर भड़के लोग तो नीरज चोपड़ा बोले- देश पहले, यूं दी सफाई
अंसल ने तीन बार बढ़ाया रेट, फिर भी नहीं दिया मकान, सुशांत गोल्फ सिटी में दो पीड़ितों ने दर्ज करवाया केस
क्या आप लगातार शरीर में थकान और कमजोरी महसूस करते हैं? अपने दैनिक आहार में नियमित रूप से करें इन सब्जियों का सेवन, कभी नहीं होगी पानी की कमी
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी