इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भजनलाल सरकार को निशाने पर लिया हैं और सरकार से बड़ी मांग की है। उन्होंने शेखावाटी के शहीद सुरेन्द्र सिंह मोगा के परिवार को दिए जा रहे आर्थिक पैकेज को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने इस संबंध में सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने शहीद सुरेन्द्र सिंह के परिवार को हरियाणा के अनुरूप पैकेज दिए जाने की मांग की है।
डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि शहीद के साथ सौतेला व्यवहार क्यों? ऑपरेशन सिंदूर में देश के लिए बलिदान देने वाले हरियाणा के शहीद दिनेश के परिवार को अकेले हरियाणा सरकार 4 करोड़ की आर्थिक सहायता दे रही है। वहीं राजस्थान सरकार ऑपरेशन में शहादत प्राप्त करने वाले शेखावाटी के वीर सपूत सुरेन्द्र सिंह मोगा के परिवार को महज 5 लाख रुपए दे रही है, यह शहादत का घोर अपमान है।
pc- tikaramjully.in
You may also like
आनंदपुर में सांसद और विधायक ने चार नई पीसीसी सड़कों की आधारशिला रखी
ट्रंप ने एपल से कहा भारत छोड़ो लेकिन क्या अपने पैर जमा चुकी कंपनी ऐसा कर पायेगी?
इस दिन चित्तौड़गढ़ जिए में निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने तैयारियों पर की समीक्षा
धर्मशाला में ओवरऑल टॉप 10 मैरिट में सरकारी स्कूलों का दबदबा
भारतीय टीम की घोषणा: पंत, बुमराह और जडेजा बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच