Next Story
Newszop

Panchayat Season 5: सीजन 4 की सफलता के बाद Panchayat Season 5 की रिलीज कन्फर्म, नया पोस्टर आया सामने

Send Push

इंटरनेट डेस्क। प्राइम वीडियो की सबसे हिट सीरीज बन चुकी पंचायत अपने 4 सीजन पूरे कर चुकी है, बीते 24 जून को इसका चौथा सीजन रिलीज हुआ था और यह सबकों पसंद भी आ रही है। नए सीजन ने अब तक के सभी सीजनों को पीछे छोड़ते हुए जबरदस्त ओपनिंग की है। अब सीजन 4 को ऑडियंस की तरफ से मिले बेशुमार प्यार के बाद मेकर्स ने सीजन 5 का ऐलान भी कर दिया है। साथ ही ये भी बता दिया कि ये कब से स्ट्रीम होगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्राइम वीडियो ने पंचायत का नया पोस्टर शेयर कर सीजन 5 पर महुर लगा दी है। इसी के साथ बता दिया है कि साल 2026 में ये सभी के सामने आ रही है। एक्स पर पोस्ट हुए नए पोस्टर पर प्राइम वीडियो ने लिखा, फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए, नया सीजन जल्द आ रहा है, 2026

पोस्टर में देखा जा सकता है कि विनोद कुर्सी पर बैठा हुआ है और सभी उसे अपनी ओर खींच रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चुनाव होने के बाद अब उप-प्रधान के पद के लिए लड़ाई हो सकती है। इसके अलावा प्रधान जी वाली टीम ने लौकी पकड़ी हुई है तो वहीं क्रांति देवी ने अपना चुनाव चिन्ह कुकर।

pc- x.com

Loving Newspoint? Download the app now