इंटरनेट डेस्क। देश में सरकार की ओर से बहुत तरह की योजनाएं चलाई जाती है, जिनका देश के अलग-अलग तबकों से आने वाले लोगों को फायदा मिलता है। ऐसे में एक योजना हैं पीएम विश्वकर्मा योजना। सरकार की इस योजना के जरिए लोगों को आर्थिक और तकनीकी मदद दी जाती है, इसका सीधा लाभ उन्हें मिलता है। तो आज जान लें योजना में लाभ की क्या है पात्रता।
कितना मिलता है लाभ?
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, ट्रेनिंग होती है जो कि पूरी फ्री कराई जाती है, ट्रेनिंग में उन्हें रोजाना 500 रुपये दिए जाते हैं, इसके बाद टूलकिट के लिए 15 हजार रुपये भी दिए जाते हैं। इतना ही नहीं काम शुरू करने या बढ़ाने के लिए 1 लाख रुपये तक का आसान लोन पहले चरण में मिलता है। समय पर लोन चुकाने वालों को दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।
किन लोगों को मिलता है लाभ?
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ खासतौर से उन कारीगरों और कामगारों को मिलता है जिनका काम पारंपरिक हुनर और मेहनत से जुड़ा है, इसमें मूर्तिकार, पत्थर तराशने और पत्थर तोड़ने वाले शामिल हैं, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, फिशिंग नेट और नाव निर्माता। ताला बनाने वाले, राजमिस्त्री, धोबी, दर्जी, टोकरी, चटाई और झाड़ू बनाने वाले भी लाभ ले सकते हैं।
pc- pwonlyias.com
You may also like
Petrol-Diesel Price: जयपुर सहित देश के बड़े शहरों में आज ये हैं कीमतें
पितृ पक्ष विशेष : माता सीता का श्राप और पिंडदान की पवित्रता, गयाजी की अनूठी महिमा
धर्म कर्म : मंगलवार को सर्वार्थ सिद्धि योग पर करें पूजा, आपको मिलेगा विशेष फल
बासी भोजन और बार-बार गरम करने की आदत जिंदगी में घोल रही जहर, शरीर बना रही बीमार
गहलोत के बयान पर अशोक परनामी का पलटवार, वीडियो में समझें बीजेपी मजे के लिए नहीं, जनसेवा के लिए करती है राजनीति