इंटरनेट डेस्क। थप्पड़कांड में जेल में छूट जाने के बाद नरेश मीणा खाटू श्याम जी पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि एसडीएम थप्पड़ कांड को लोगों ने जातिवाद का मोड़ दे दिया था। एसडीएम अमित कुमार अधिकारी था में यह नहीं जानता था। ना उसे कभी देखा था, उस समय घटना अचानक से घटी थी, सोचने तक का समय नहीं मिला था। एसडीएम था ये भी नहीं जानकारी थी, उसके बाद जब मुझे पता चला तो अफसोस भी हुआ।
घटना के बहुत अफसोस हुआ
नरेश मीणा ने कहा, घटना के बाद इस बात का मुझे बहुत अफसोस हुआ और दुख भी हुआ। जाट समाज में दुख था, मैं इसके लिए माफी भी चाहता हूं, मेरा इंटेंशन गलत नहीं था। उन्होंने कहा, “हनुमान बेनीवाल ने जो स्टेटमेंट दिया तो उसके बाद लोगों को समझ में भी आई, बहुत सारी चीजें कंट्रोल में आईं, मैं उनको भी धन्यवाद दूंगा।
भाजपा नेताओं ने की मदद
मीडिया रिपोटर्स की माने नरेश मीणा ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में बैठे विधायकों ने भी मेरी मदद की। कुछ सीएमओ में बैठे प्रशासनकि अधिकारियों ने भी भरसक मदद की। मैं बीजेपी वालों का नाम नहीं लूंगा, क्यों कि उनका नुकसान हो जाएगा।
pc- patrika
You may also like
Stocks to Buy: आज Patanjali Foods और Cera Sanitary समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्नल
आज का मीन राशिफल, 17 जुलाई 2025 : आज मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा, वैवाहिक जीवन संतुलित रहेगा
चाकुलिया में बनेगा वंदे भारत ट्रेन का कोच, 4000 करोड़ की लागत से लगेगा प्लांट; चार हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
वसुमान योग में भगवान विष्णु की कृपा से इन 5 राशियों पर होगी धन वर्षा, जाने सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा अज का दिन ?
आज का कुंभ राशिफल, 17 जुलाई 2025 : आज बड़ा लाभ मिलने के आसार कम हैं लेकिन कोई परेशानी नहीं आएगी