इंटरनेट डेस्क। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में एडेन मार्कराम (82), कैप्टन टेम्बा बावुमा (65) और मैथ्यू ब्रीत्जके (57) के अर्धशतकों के बाद केशव महाराज (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 98 रनों से शिकस्त दी।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 296 रन बनाए। जवाब में केशव महाराज की गेंदबाजी के आगे कंगारू टीम केवल 198 रनों पर ही सिमट गई। ये एकदिवसीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे में सबसे बड़ी जीत है।
मैच में केशव महाराज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के मंगलवार को केर्न्स में खेले गए पहले मैच में पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने जोश इंग्लिस के अलावा मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी और आरोन हार्डी को पवेलियन की राह दिखाई।
pc- espncricinfo.com
You may also like
(अपडेट) तीन मंजिला मकान की दीवार गिरी, तीन की माैत
जेल अधीक्षक संतकबीर नगर कारागार सफाई हलफनामे के साथ तलब
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी को अवमानना नोटिस
उच्च न्यायालय ने अब्बास अंसारी के भड़काऊ भाषण मामले में मिली दोषसिद्धि आदेश को स्थगित किया
भारत-चीन के बीच हुए समझौते से परेशान हुआ नेपाल, डिप्लोमैटिक नोट भेजने की तैयारी