इटरनेट डेस्क। यह तो हर किसी को पता हैं की मंगलवार हनुमान जी का दिन होता है। इस दिन विधिवत उनकी पूजा पाठ करने से कई कष्टों का नाश होता हैं और परेशानियों से छुटकारा मिलता है। मंगलवार को कुछ खास उपाय करने से भी हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में आज हम यह जानेंगे की मंगलवार के दिन हम ऐसा क्या उपाय कर सकते हैं की हमे कष्टों से छुटकारा मिल जाएं।
करें ये उपाय
किसी ऐसे मंदिर में जाएं जहां भगवान श्रीराम और हनुमान जी दोनों की ही प्रतिमा हो। वहां जाकर श्रीराम और हनुमान जी की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके बाद भगवान श्रीराम की मूर्ति के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मंगलवार के दिन सुबह स्नान के बाद बड़ के पेड़ से 11 से 21 पत्ते को तोड़ लें। इन्हें साफ पानी से धोने के बाद इसके ऊपर केसर या चंदन से श्रीराम का नाम लिख लें। अब इन पत्तों की माला बनाकर पास के ही किसी हनुमान मंदिर में हनुमान जी को पहना दें, माला बनाते समय रंग बिरंगे धागे का इस्तेमाल करें।
pc- shribalajimehandipur.org
You may also like
Sapna Chaudhary Dance: सूट में स्टेज पर बिखेरा जलवा, देखकर दंग रह गए लोग!
झारखंड में साहित्य, कला और संगीत की अलग-अलग अकादमियां होंगी गठित, हेमंत कैबिनेट ने दी मंजूरी
पितृपक्ष में पिंडदानियों के आगमन के लिए 'मोक्षस्थली' गयाजी तैयार, पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु
कनाडा में गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व मनाया गया, भारतीय राजदूत चिन्मय नाइक रहे मौजूद
जिन` घर में होते हैं ये 5 वास्तु दोष वहां की बहुएं पड़ती हैं अधिक बीमार