जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब प्रदेश की धरती को हरा भरा बनाने के लिए इस मानसून में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। प्रदेश सरकार ने ;हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महाभियान के रूप में एक नई हरित क्रांति का सूत्रपात किया है। इस महाभियान के तहत इस मानसून में प्रदेश भर में 10 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प किया है।
जिसके तहत अब तक 54 हजार 900 से अधिक स्थानों पर 50 लाख 87 हजार से अधिक की संख्या में पौधरोपण किया जा चुका है। पिछले साल भी इस अभियान के तहत 7 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल ;एक पेड़ मां के नाम को भी यह अभियान आगे बढ़ा रहा है।
प्रदेश की भजनलाल सरकार की ओर से ;मिशन हरियालो राजस्थान के तहत 5 सालों में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। राज्य में इस महाभियान को प्रधानमंत्री के ;एक पेड़ मां के नाम महाअभियान से समायोजित किया गया है। पौधरोपण के बाद पौधे की निगरानी के लिए ;हरियालो राजस्थान मोबाइल एप्लीकेशन भी विकसित की गई है, जिससे पौधे से वृक्ष बनने तक सार-सम्हाल, उसके स्वास्थ्य और अस्तित्व को पंजीकृत करने, ट्रैक करने के साथ ही उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
सभी जिलों में एक-एक मातृ वन की स्थापना की गई
प्रदेश की भजनलाल सरकार के वर्ष 2024-25 के बजट में की गई घोषणा के क्रम में प्रदेश के सभी जिलों में आमजन की सहभागिता से एक-एक मातृ वन की स्थापना की गई है। स्मृति वन की तर्ज पर बनाए जा रहे इन मातृ वनों में आमजन अपने परिजनों की याद में उनके नाम पर पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंगे। इसके अतिरिक्त जन्मदिवस और सालगिरह के शुभ अवसर पर भी इस तरह का वृक्षारोपण कर हरित प्रदेश की दिशा में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे।
PC:dipr.rajasthan.
PC:अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
राजस्थान बिजली विभाग में अफसरशाही हावी! 'अंगद के पांव' बने AEn को हटाना हुआ मुश्किल, ऊर्जा मंत्री का आदेश भी हुआ बेअसर
ऐसे ही आउट हो सकते थे हैरी ब्रूक, Akash Deep ने करिश्माई गेंद डालकर किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
मप्र में 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों को दी जाएगी साइकिल
कैमरा लवर्स के लिए खुशखबरी! ₹40,000 के अंदर मिल रहा DSLR जैसा क्वालिटी वाला फोन!
बलरामपुर : कई स्कूलों में नहीं पहुंची किताबें , बच्चों की पढ़ाई प्रभावित