इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मंगलवार को जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में लोगों को तेज बारिश का सामना करना पड़ा। मंगलवार को प्रदेश के करौली, दौसा, भरतपुर और अलवर में 2 इंच तक बारिश हुई है। बारिश के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। अलवर में तो तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए। यहां पर झमाझम बरसात के बाद सड़कें दरिया बन गईं।
मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भी प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से आज बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर और राजसमंद में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि शेष सभी जिलों (जैसलमेर को छोड़कर) में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
बीकानेर में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर मंगलवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी जयपुर में 31.5 डिग्री, सीकर में 32.5 डिग्री, कोटा में 31.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 32.4 डिग्री, अजमेर में 32.6 डिग्री, अलवर 31.0 डिग्री, बाड़मेर में 37.4 डिग्री, जैसलमेर में 37.6 डिग्री, जोधपुर में 35.3 डिग्री, चूरू में 36.2 डिग्री, श्री गंगानगर में 39.3 डिग्री और माउंट आबू में 22.4 सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज रिकॉर्ड किया है।
PC:haribhoomi
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
HDFC बैंक की UPI सर्विस 90 मिनट रहेगी बंद: ग्राहकों के लिए अलर्ट, संभालकर रखें कैश
जून में मॉयल का मैंगनीज अयस्क उत्पादन बढ़कर रिकॉर्ड 1.68 लाख टन हुआ
देवोलिना ने पति और बेटे 'जॉय' संग किए मां कामाख्या देवी के दर्शन
बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण से वंचित होंगे करोड़ों वोटर, भाजपा को फायदा : राजेश राम
कमल हासन की फिल्म 'थग लाइफ' का ओटीटी पर जल्दी रिलीज होना विवाद का विषय