इंटरनेट डेस्क। राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी के कारण तंदूर की तरह तप रहा है। प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में भीषण गर्मी का कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है। जैसलमेर में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच चुका है। नौतपा से पहले प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लू का कहर जारी है। इसी कारण शुक्रवार को कुछ जिलों में तापमान में दो से तीन डिग्री का का इजाफा हुआ है। भीषण गर्मी के कारण लोगों को दिन में घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। देश के सबसे गर्म शहरों में से 7 राजस्थान तो राजस्थान के हैं। इन शहरों का तापमान शुक्रवार को 45 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि आज पश्चिमी राजस्थान में तूफान, बिजली गिरने और आंधी का रेड अलर्ट मौसम विभाग की ओर जाी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों के लिए पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के लिए रेड और ऑरेंज हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है। आज बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में लू, तेज लू और गर्म रातें रहने की आशंका है। अगले 2-3 दिन तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों के लिए इसी प्रकार का अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में शुक्रवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 48.0 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। वहीं बाड़मेर में 47.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है। वहीं राजधानी जयपुर में 43.2 डिग्री, सीकर में 43.0 डिग्री, कोटा में 42.3 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 42.3 डिग्री, जोधपुर में 44.5 डिग्री, बीकानेर में 46.4 डिग्री, चूरू में 45.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 44.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
एसआरएच और केकेआर जीत के साथ समाप्त करना चाहेंगे अपना अभियान (प्रीव्यू)
Pakistani Intruder Killed On Gujarat Border : बीएसएफ ने गुजरात बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर, एटीएस ने कच्छ से जासूस को धर दबोचा
Shaniwar Ke Niyam : शनिवार को जो लोग करते हैं ये 5 काम, शनिदेव कर देते हैं उन्हें बर्बाद
ENG vs IND: टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, भारत को मिला नया कप्तान
12वीं मंजिल से गिरी महिला ने होश में आते ही जो कहा, सुनकर डॉक्टर भी रह गए दंग!