जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को अचानक नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने अमित शाह को आतंकवाद के विरुद्ध भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। वहीं राजस्थान में सहकारिता क्षेत्र की प्रगति एवं नवाचारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सीएम ने पैक्स के कंप्यूटराइजेशन, म्हारो खातो म्हारो बैंक, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और सहकार से समृद्धि अभियान से जुड़े विषयों पर भी सहकारिता मंत्री अमित शाह से चर्चा की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अमित शाह को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में राजस्थान में प्रस्तावित सहकार सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया। उन्होंने शाह को सहकार से समृद्धि अभियान के तहत प्रारम्भ की गई 54 पहलों की सफल क्रियान्विति के लिए आभार व्यक्त किया।
इन तीन केन्द्रीय मंत्रियों से भी की मुलाकात
नई दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, आवास और शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी से भी मुलाकात की। अश्विनी वैष्णव से उन्होंने नागरिकों की सुविधा व औद्योगिक विकास के लिए रेलवे नेटवर्क के विस्तार पर चर्चा की। साथ ही, डिजिटल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने तथा सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी चर्चा हुई।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, चित्रकूट में घाट डूबे-घरों में घुसा पानी, आज 45 जिलों में अलर्ट
अमरनाथ यात्रा: 6,639 तीर्थयात्रियों का 11वां जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना
Vastu Tips: घर में गंगाजल रखने के जान ले आप भी नियम, अगर कर रहे हैं गलती तो फिर....
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो '
हिरण का मांस खाने की शौकीन है सलमान खान की हरोइन, फिर बुढ़ापा आते ही जपने लगी राम '