इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रदेश के पूर्व शिक्षामंत्री डोटासरा सोशल मीडिया के माध्यम से बोल दिया कि ट्रंप एक के बाद एक भारत विरोधी निर्णय कर रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी इतना सब कुछ होने के बाद भी चुप बैठे हैं।
डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि हमारी विदेश नीति इतनी कमजोर कभी नहीं थी! भारत में आईफोन न बनाएं, नहीं तो 25 प्रतिशत टैक्स भरना होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत के आंतरिक मामलों, अर्थव्यवस्था, निवेश और उत्पादन पर हमला कर रहे हैं। पिछले 10 दिन में यह दूसरा मौका है, जब ट्रंप ने सीधे तौर पर भारत में आईफोन के उत्पादन का विरोध किया और भारी टैक्स लगाने की धमकी दी है।
हैरानी की बात है कि ट्रंप कभी व्यापार की धमकी देकर सीजफायर का ऐलान करते हैं, कभी कश्मीर पर मध्यस्थता का राग अलाप रहे हैं, कभी भारी टैरिफ लगाने की धमकी देते हैं और कभी भारत में निवेश व उत्पादन पर प्रहार करते हैं।
ट्रंप एक के बाद एक भारत विरोधी निर्णय कर रहे हैं
इतना ही नहीं इससे पहले ट्रंप ने भारतीयों को हथकड़ी और बेडिय़ां पहनाकर मिलिट्री प्लेन से भारत भेजा था और अब उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भारत समेत विदेशी बच्चों के दाखिले पर भी पाबंदी लगा दी। भारत के हर साल 500 से 700 बच्चे हार्वर्ड में पढऩे जाते हैं। ट्रंप एक के बाद एक भारत विरोधी निर्णय कर रहे हैं। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री मोदी इतना सब कुछ होने के बाद भी चुप बैठे हैं। क्योंकि उनकी रगों में खून नहीं है और जो सिंदूर है वो सिर्फ कैमरे के आगे टेलीप्रॉम्प्टर से बोलने पर गरम होता है।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो इन नियमों के साथ पहनें रुद्राक्ष, वरना हो सकते हैं नुकसान '
ओडिशा में प्राकृतिक संसाधनों की हो रही लूट, आदिवासियों का छिना जा रहा हक: मल्लिकार्जुन खड़गे
ट्रेडिशनल मेडिसिन में भारत और डब्ल्यूएचओ मिलकर कर रहे व्यापक काम : डॉ. गीता कृष्ण गोपालकृष्ण पिल्लै
'भूरा बाल साफ करो' बयान पर बवाल, राजद प्रवक्ता ने कहा- पार्टी का बयान से कोई संबंध नहीं
सतना कोर्ट का बड़ा फैसला; फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी पाने वाले को सुनाई सजा, 7 साल जेल के साथ जुर्माना