खेल डेस्क। आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुुंचने वाली पहली टीम आज मिल जाएगी। लीग राउंड खत्म होने के बाद अब क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना आज न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स से होगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा।
इस मैच में हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकती है। इनमें किसी एक टीम का इस बार खिताब जीतने का सपना पूरा हो सकता है।
आसीबी की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं। टिम सीफर्ट और जोश हेजलवुड को प्लेइंग इलेवन मेें जगह मिल सकती है। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सुयष शर्मा को आजमाया जा सकता है। मैच में एक बार फिर से आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी। वह अभी आईपीएल में शानादार प्रदर्शन कर रहे हैं।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, विराट कोहली, टिम सीफर्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, विजयकुमार वैशख, अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
दो साल की डिग्री पाएं, फिर 1.24 करोड़ सालाना कमाएं! अमेरिका में मिलेंगी ये टॉप-5 जॉब्स
मक्खी हर बार बैठते ही अपने हाथ क्यों मलती है? वजह जानोगे तो सोच बदल जाएगी '
दुनिया का सबसे महंगा पनीर बनता है जिस जानवर से वो सोच से भी है बाहर. कीमत सुनकर रोटी हाथ से गिर जाएगी '
ना भौंकता है, ना काटता है… फिर भी हर इंसान इस कुत्ते को दांतों से चबाता है! जानिए आखिर ये 'कुत्ता' है कौन '
ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं. ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल '