इंटरनेट डेस्क। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर उपभोक्ताओं को आज भी किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में आज भी किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज भी 104.72 रुपए ही है। वहीं डीजल भी 90.21 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर ही खरीदना होगा। यहां पर लम्बे समय से एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। इसी कारण लोगों का महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। देश के प्रमुख शहरों में भी आज दोनों ही ईंधनों की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
ये हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
मुंबई- पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15
कोलकाता- पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76
सूरत- पेट्रोल ₹95.00, डीजल ₹89.00
नासिक- पेट्रोल ₹95.50, डीजल ₹89.50
अहमदाबाद- पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17
लखनऊ- पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80
पुणे- पेट्रोल ₹104.04, डीजल ₹90.57
इंदौर- पेट्रोल ₹106.48, डीजल ₹91.88
मार्च 2024 के बाद से नहीं हुआ बड़ा बदलाव
गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियां की ओर से प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट किया जाता है। हालांकि, मार्च 2024 के बाद से दोनों ईंधनों की कीमतों में किसी भी प्रकार का बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बदलाव हुआ था। पेट्रोल-डीजल की कीमतें कब कम होगी, इस संबंध में लोगों को इंतजार है।
PC:news18
You may also like
एक माह तक करें इन तीन चीज़ो का सेवन शरीरˈ ऐसा बनेगा कि लोग पूछने लगेंगे
Samsung Galaxy Smartwatch : क्या वाकई Galaxy Watch बदल सकती है आपका लैपटॉप और मोबाइल? जानें पूरी डिटेल
एक लड़की 96 साल पहले मर चुकी है लेकिन आजˈ भी झपकती है पलके
'वोट चोरी' और SIR के खिलाफ INDIA गठबंधन एकजुट, संसद परिसर में विपक्षी सांसदों का जोरदार प्रदर्शन
मध्य प्रदेश में चिल्लर से बाइक खरीदने की अनोखी कहानी