खेल डेस्क। टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर से जल्द ही अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं। भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट ने इस मौके का फायदा उठाकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने अगस्त में 6 मैचों की लिमिटेड ओवर सीरीज की मेजबानी का प्रस्ताव रख है। इससे उम्मीद की जा रही कि प्रशंसकों को जल्द रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रिकेट फील्ड पर नजर आएंगे।
खबरों के अनुसार, श्रीलंका को इस सीरीज के लिए भारतीय बोर्ड से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इस हफ्ते सिंगापुर में आईसीसी की बैठकों के दौरान इस पर अंतिम चर्चा हो सकती है। आपको बात दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को 17 अगस्त से बांग्लादेश का दौरा करना था। बांग्लादेश में सुरक्षा संबंधित चिंताओं के कारण दोनों देशों के बोर्ड ने इस दौरे को 2026 तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया।
खबरों के अनुसार, 6 मैचों की लिमिटेड ओवर सीरीज को लेकर श्रीलंका क्रिकेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी मिली है कि हमें बीसीसीआई से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। उन्होंने बताय कि आगे की चर्चा सिंगापुर में आईसीसी बैठक के दौरान होगी। उन्होंने आगामी दो या तीन दिनों में अंतिम निर्णय की उम्मीद है।
कोलंबो और कैंडी में हो सकते हैं मैच
अगर श्रीलंका बोर्ड के इस प्रस्ताप को मंजूरी मिल जाती है, तो इस सीरीज का आयोजन कोलंबो और कैंडी में किया जा सकता है। आपको बता दें कि श्रीलंका की ओर से पहले तीन मैच की वनडे और इतने ही मैच की टी20 सीरीज का ऑफर दिया था, लेकिन अगले वर्ष होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए टी20 सीरीज के मैचों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है।
PC:espncricinfo
You may also like
विश्व में सर्वाधिक उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह का अंतिम संस्कार
शिवसेना राजस्थान में नई ऊर्जा और जोश के साथ काम करेगी:राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसुल
पूर्व कुलपति राव बने कुमाऊं विश्वविद्यालय के लोकपाल
गांव की सरकार बनाने में शिद्दत से जुटे पदाधिकारी व कार्यकर्ता
कार की टक्कर से ई रिक्शा सवार दो लाेगाें की मौत, पांच घायल