इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम अब एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पीएम मोदी को अब त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ;द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो से सम्मानित किया गया है। इसके साथ हीपीएम मोदी कैरेबियाई देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता बन गए। पीएम मोदी को अभी तक कई बड़े विदेश सम्मान मिल चुके हैं।
इससे पहले पीएम मोदी को घाना सरकार ने द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना 2025 से सम्मानित किया था। अब पीएम मोदी के विदेश सम्मानों की लिस्ट बढ़ गई है। पीएम मोदी को अब तक 25 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। खबरों के अनुसार, त्रिनिदाद एवं टोबैगो के राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू ने भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा है।
भारतीय पीएम को उनके नेतृत्व कौशल, ;ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं का समर्थन करने तथा दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में उनके असाधारण योगदान के लिए त्रिनिदाद एवं टोबैगो की सरकार ने ये सम्मान दिया है।
PC:livemint
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
U-19 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी
सांसों से बदबू क्यों आती है, इन तरीकों से कर सकते हैं काबू
दलित लेखन किन चुनौतियों से जूझ रहा है और हिंदी साहित्य में उसे क्या संघर्ष करना पड़ रहा है?
भगोड़े नीरव मोदी का भाई अमेरिका में गिरफ्तार, 13000 करोड़ रुपए के घोटाले में है आरोपी
नवनियुक्त डीजीपी ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से की शिष्टाचार भेंट