हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में प्राकृतिक आपदा के चलते मची तबाही को लेकर केंद्र सरकार भी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। शुक्रवार सुबह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से फोन पर बात की और ताजा हालात व राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान जयराम ठाकुर ने उन्हें मंडी व आस-पास के क्षेत्रों में भूस्खलन, बादल फटने और भारी बारिश से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी दी।
सेना भी पहुंची राहत कार्यों मेंपूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि एनडीआरएफ की तैनाती के साथ-साथ शुक्रवार को सेना की एक टुकड़ी भी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गई है। यह टुकड़ी दुर्गम इलाकों में राशन, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि राहत व बचाव कार्य अब व्यापक रूप से तेज़ी पकड़ रहे हैं।
राहत कार्यों में जुटे सभी जवानों की सराहनाजयराम ठाकुर ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और होमगार्ड की टीमों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि
लापता लोगों की तलाश जारी“सभी जवान पूरी मुस्तैदी और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को सुरक्षित निकालने और उन्हें मदद पहुंचाने में इनकी भूमिका अतुलनीय है।”
उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में लोग लापता हैं, वहां विशेष टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। प्रशासन और राहत एजेंसियां हर संभव प्रयास कर रही हैं कि किसी भी व्यक्ति को अनदेखा न किया जाए। भूस्खलन और मलबा हटाने के काम के लिए भी मशीनें लगातार जुटी हुई हैं।
गृहमंत्री का आश्वासन: हर संभव मदद मिलेगीसूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर और राहत टीमें और संसाधन भेजे जाएंगे। केंद्र राज्य के साथ मिलकर हालात सामान्य करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
You may also like
भोपाल में फर्जी पुलिस अफसर बनकर डिजिटल अरेस्ट करने वाला गिरफ्तार
सावन विशेष: भस्म, चंद्रमा और गंगा… तो महादेव के गले में विराजित नागदेव, जानें इसके पीछे की कथा
Jokes: पत्नी मायके गई हुई थी तो उसे पति की बहुत याद आ रही थी, एक दिन उसने अपने पति को फोन मिलाया, पत्नी (रोमांटिक मूड में)- जानू! पता है, आजकल मुझे रातों को नींद नहीं आती है.. पढ़ें आगे..
गहलोत पर मानहानि केस को लेकर गजेन्द्र शेखावत का बड़ा बयान, बोले - 'उन्होंने ने मेरी मां पर टिप्पणी की, अब माफ़ी का सवाल ही नहीं'
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार और स्कूटर दौड़ाते दिखे युवक