पूर्णिया में रेलवे लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब परीक्षा केंद्र पर तकनीकी खराबी के चलते सर्वर फेल हो गया। सर्वर में गड़बड़ी के कारण कई अभ्यर्थी घंटों तक परीक्षा शुरू होने का इंतजार करते रहे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
क्या हुआ घटनास्थल पर?परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सकी। तकनीकी खराबी के कारण कुछ कंप्यूटरों पर लॉगिन ही नहीं हो पा रहा था, जबकि कुछ में प्रश्न लोड नहीं हो रहे थे। इससे परीक्षार्थियों में रोष बढ़ता गया और देखते ही देखते अभ्यर्थियों ने केंद्र प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया।
एक अभ्यर्थी की बिगड़ी तबीयतइसी बीच एक परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे मौके पर मौजूद लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, अभ्यर्थी मानसिक दबाव और गर्मी के कारण बेहोश हुआ। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अभ्यर्थियों का आरोपपरीक्षार्थियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर न तो पर्याप्त तकनीकी स्टाफ मौजूद था और न ही समय रहते खराबी को दुरुस्त किया गया। कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि वे दूरदराज के इलाकों से आए थे और इस तरह की अव्यवस्था ने उन्हें मानसिक रूप से बुरी तरह प्रभावित किया।
परीक्षा केंद्र प्रशासन की सफाईपरीक्षा केंद्र प्रशासन ने बताया कि सर्वर में अचानक आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते असुविधा हुई, लेकिन समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश की गई। जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा बाधित हुई है, उनके लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने की रिपोर्ट भेजी जा रही है।
You may also like
नक्सल मुठभेड़ में बलिदान हुए जवान को राज्यपाल, मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी ने दी श्रद्धांजलि
(संशोधित) नियमित रक्तदाताओं के बीच किया गया छाता का वितरण
ट्रिपल आईटी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और बायोमेट्रिक सिग्नल प्रोसेसिंग में अनुप्रयोग पर पांच दिनी कार्यक्रम शुरू
संवाद मार्गदर्शन व सहभागिता ही उत्कृष्ट शोध का आधार: कुलपति
हरित चेतना का व्रत : युवा चेतना वाटिका का प्रकृति व संस्कृति समन्वित लोकार्पण