नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 24 छात्रों में से एक दिल्ली के हर्ष झा भी हैं। हर्ष ने आईएएनएस से बातचीत में अपनी सफलता का राज बताया।
100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले हर्ष झा ने बताया कि मैंने ऑल इंडिया रैंक 23 हासिल की और मुझे 100 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है और मैं दिल्ली से हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, परिणाम बेहद शानदार है। परीक्षा देने के बाद मुझे उम्मीद थी कि अच्छा परिणाम आएगा, लेकिन इतना शानदार रिजल्ट मिलेगा, यह नहीं सोचा था।
एग्जाम के लिए अपनी तैयारी के बारे में हर्ष ने कहा, " मेरी तैयारी बहुत अच्छी थी। मैंने घंटों के हिसाब से पढ़ाई नहीं की, बल्कि जब मन करता था, तब पढ़ता था। मेरा डेली रूटीन यह था कि सुबह मैं मुश्किल और चैलेंजिंग टॉपिक्स पढ़ता था, फिर धीरे-धीरे आसान चीजों पर जाता था।"
अपनी इस उपलब्धि का श्रेय हर्ष पूरे परिवार को देते हैं। उन्होंने कहा, " परिवार से मुझे बहुत सपोर्ट मिला, मेरे पापा मैथ्स के टीचर हैं, उन्होंने मुझे खूब सपोर्ट किया और मम्मी ने भी उनका साथ दिया।"
हर्ष खुलासा किया कि कैसे उन्होंने खुद को मांझा और अपने लक्ष्य के करीब पहुंचे। उन्होंने कहा, "मैंने कोचिंग भी की थी। जेईई एडवांस की तैयारी मैं पिछले दो साल से कर रहा हूं। मुझे मैथ्स सबसे ज्यादा चैलेंजिंग लगता था, लेकिन मैंने उसमें खूब प्रैक्टिस की। रिवीजन के लिए मैंने उन टॉपिक्स को मार्क किया था, जो मुझे मुश्किल लगे थे, और रिवीजन में उन्हें दोहराया। मेरे लिए सेल्फ स्टडी सबसे ज्यादा प्रभावशाली रही, और जहां जरूरत पड़ी, वहां रिसर्च के साथ पढ़ाई की। सोशल मीडिया और मोबाइल को मैंने फ्री टाइम में ही इस्तेमाल किया, पढ़ाई के समय पूरा फोकस पढ़ाई पर रखा। जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मेरा सुझाव है कि वे लगातार पढ़ाई करें, पूरा सिलेबस अच्छे से कवर करें, और इस तरह तैयारी करें कि वे आत्मविश्वास के साथ पेपर पास कर सकें।"
जेईई मेन सेशन 2 के पेपर 1 के लिए कुल 9,92,350 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 6,81,871 महिला उम्मीदवार और 3,10,479 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे। इस बार कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है।
टॉप स्कोरर्स में राजस्थान ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जहां से 7 उम्मीदवारों ने उच्चतम अंक प्राप्त किए। इसके बाद तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3 टॉप स्कोरर रहे, जबकि पश्चिम बंगाल, दिल्ली और गुजरात से 2-2 उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन किया। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से 1-1 टॉप स्कोरर सामने आए।
इसके अलावा, कटऑफ मार्क्स की अगर हम बात करें तो जनरल श्रेणी के लिए 93.1023262, ईडब्ल्यूएस के लिए 80.3830119, ओबीसी-एनसीएल के लिए 79.4313582, एससी के लिए 61.152693, एसटी के लिए 47.9026465 और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) श्रेणी के लिए 0.0079349 रही। पिछले साल की तुलना में इस बार जनरल कैटेगरी की कटऑफ थोड़ी कम रही है। 2024 में यह 93.2362181 थी। जनरल कैटेगरी में इस साल 97,321 कैंडिडेट्स शामिल हैं।
--आईएएनएस
पीएसके/केआर
You may also like
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
Trace Cyrus ने Katy Perry पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर किया मजाक
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना
भारत में फांसी की प्रक्रिया: जल्लाद की अंतिम बातें और नियम