राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में अपनी मासूम बेटी की जान खतरे में डाल रहा है। यह मामला भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र के बंध बारैठा का है। जानकारी के अनुसार 4 जुलाई को उमा शंकर नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ बंध बारैठा घूमने गया था। घूमते-घूमते उमा शंकर को रील बनाने का शौक हो गया और उसने अपनी मासूम बेटी को बांध के किनारे बने लोहे के एंगल पर खड़ा कर दिया, जो सीधे पानी के ऊपर था।
विडियो देखकर शायद आपकी भी रूह कांप जायें , रील के लिए किस तरह छोटी बच्ची को जानबूझकर हादसे का शिकार बनाया जा रहा है @PoliceRajasthan इनके ऊपर कठोर कार्रवाई होनी चाहिऐ । pic.twitter.com/CZE8ovkEt3
— DILKHUSH MEENA (@dilkhushmeena53) July 6, 2025
वीडियो वायरल, पुलिस कर सकती है कार्रवाई
आपको बता दें कि इन दिनों भारी बारिश के कारण बांध लबालब भरा हुआ है और वहां गहराई भी काफी ज्यादा है। बच्ची को इस तरह किनारे पर बैठाना कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकता था। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले को हाथ से निकलता देख उमा शंकर ने उस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में अभी तक जानकारी नहीं जुटा पाई है और जांच जारी है।
बांध पर सुरक्षा बढ़ाई गई
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद बांध पर दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। पुलिस लड़की के माता-पिता की पहचान कर रही है, जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
बिहार में धड़ाधड़ मर्डर पर NDA में बवाल, चिराग ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल, कानून-व्यवस्था को बताया ध्वस्त
'शुभमन में विराट की झलक...' पूर्व बल्लेबाज का बड़ा बयान, कोहली से की गिल की तुलना
पूरी तरह सील होगा राजस्थान का ये जिला! चारों मुख्य प्रवेश द्वारों पर लगेगी तीसरी आंख, 24x7 तैनात रहेगा पुलिस जाब्ता
बूंदी में अवैध बजरी परिवहन रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, बजरी माफिया धर्मराज गुर्जर गिरफ्तार
विजय सेतुपति और पुरी जगन्नाथ का नया प्रोजेक्ट शुरू