Next Story
Newszop

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट से टीम इंडिया में कितनों का दिल टूटा, इस खिलाड़ी के लिए तो सबकुछ थे हिटमैन

Send Push

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के ऐलान से पहले लिए हिटमैन के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया. सवाल है क्यों? रिटायरमेंट से 21 रोज पहले की ही तो बात है जब वो ये कह रहे थे कि इंग्लैंड में अपना बेस्ट देना है. फिर क्या हुआ कि बेस्ट देने का वो इरादा इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले ही ठंडा पड़ गया? क्या रोहित किसी बात से नाराज थे? फिलहाल इन सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं, लेकिन वक्त के साथ इन पर से पर्दा जरूर हटेगा. फिलहाल तो मुद्दे की बात ये है कि रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट से टीम इंडिया में कितनों का दिल टूटा है?

रोहित के रिटायरमेंट से टीम में कितनों का दिल टूटा?
इसमें कोई दो राय नहीं कि रोहित शर्मा भारत के सफल टेस्ट कप्तानों में एक रहे हैं. 24 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले रोहित के अंदर भारत ने 12 जीते हैं. वहीं 2 बार उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने WTC का फाइनल खेला है. रोहित की कप्तानी में भारत के कई खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू भी किया है. रोहित के लीडरशिप की ये खासियत रही है कि वो अपने खिलाड़ियों के लिए टीम का कप्तान नहीं, बड़े भाई जैसे थे. वो उनसे वैसे ही पेश आते हैं. अब अगर अंदाज और मिजाज बड़े भइया वाला होगा तो टीम इंडिया में उनके छोटे भाई जो हैं, उनका तो दिल टूटेगा ही.

यशस्वी के लिए आशीर्वाद से कम नहीं था ऐसा करना
यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने रोहित शर्मा के अंदर ही अपना टेस्ट डेब्यू किया, उन्होंने तो उनके साथ ओपनिंग करने को किसी आशीर्वाद से कम नहीं बताया. उन्होंने लिखा कि रोहित भाई, सफेद जर्सी में आपके साथ क्रीज शेयर करना आशीर्वाद से कम नहीं था. उन सारी चीजों के लिए शुक्रिया, जो आपसे मुझे मिला है.

तिलक वर्मा का दिल टूटा, केएल राहुल करेंगे मिस
टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा का दिल रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद टूट गया है. तिलक मुंबई क्रिकेट से आते हैं और रोहित के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने अपना वनडे डेब्यू रोहित की कप्तानी में ही किया था.

image

तिलक वर्मा जैसे ही आहत रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद कुछ केएल राहुल भी हुए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वो ड्रेसिंग रूम में उनको काफी मिस करने वाले हैं.

image

इस विकेटकीपर ने कहा- हमेशा रहेंगे मेरे पहले कप्तान
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. मगर ऋषभ पंत के लब्जों में वो जो अपनी छाप छोड़कर गए हैं, उसका प्रभाव ड्रेसिंग रूम के अंदर हमेशा रहेगा. पंत की ही ही तरह भारत के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने तो रोहित के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद लिखा कि वो हमेशा उनके पहले कप्तान रहेंगे.

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने अपने करियर में 67 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैैं. 67 में से 24 टेस्ट रोहित ने बतौर कप्तान खेले हैैं.

Loving Newspoint? Download the app now