Next Story
Newszop

सवारियों को बैठाने को लेकर भिड़े दो पक्ष, बाइकों में लगाई आग

Send Push

उरई, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड पर शुक्रवार देर रात सवारियों को बैठाने को लेकर दो पक्षों में विवाद छिड़ गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोप है कि विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दो बाइकों में आग लगा दी। अचानक बाइकों से उठता धुआं और लपटें देखकर यात्रियों और राहगीरों में भगदड़ मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कर भीड़ को वहां से हटाया। इस दौरान फायर बिग्रेड की टीम ने धधक रही बाइकों पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर एहतियातन अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो सके। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों की पहचान शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि रात्रि शताब्दी ट्रेवल्स पर दो पक्षों में मारपीट करने और दो बाईकों में आग लगाने की घटना सामने आई है। पुलिस को मौके पर भेजकर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। तहरीर लेकर मामला पंजीकृत किया जा रहा है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now