हरिद्वार, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप जिला मेला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो व आगामी कुंभ मेले के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ओपीडी पंजीकरण कक्ष काउंटर पर मरीजों एवं उनके तामीरदारों की लंबी लाइन पाई गई।इस पर डीएम ने एक अतिरिक्त काउंटर खोलने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मरीजों एवं उनके तामीरदारों की सुरक्षा व सुविधा के लिए 10 होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मरीजों एवं तामीरदारों को बैठने में कोई असुविधा न हो इसके लिए चिकित्सालय में अतिरिक्त बेंच, कुर्सी एवं फर्नीचर लगाने के लिए कहा। इसके साथ ही मेला चिकित्सालय में नए कंप्यूटर, प्रिंटर क्रय करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उप जिला चिकित्सालय के कक्षों एवं वार्डो का निरीक्षण किया तथा मरीजों से भी बातचीत कर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय में डेंगू के मरीजों की व्यवस्था हेतु डेंगू वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए।
चिकित्सालय में भर्ती, आने वाले मरीजों एवं उनके तामीरदारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए दो वाटर कूलर लगाने को कहा। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त सफाई कर्मचारी तैनात करने के भी निर्देश दिए।चिकित्सालय में ईएनटी डॉक्टर एवं एक्सरे टेक्नीशियन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में आवश्यक दवाइयां, वेंटिलेटर एवं एमआरआई व्यवस्थाओं को दूरस्त रखने तथा पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के बाहर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के चलते आने वाले मरीजों एवं एंबुलेंस को परेशानी के दृष्टिगत स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम को बिल्केश्वर मंदिर चौक से मनसा देवी द्वार (ब्रह्मपुरी) तक अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह, चिकित्सा अधीक्षक मेला चिकित्सालय डॉ राजेश गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगर डॉ गंभीर तालियान, तहसीदार सचिन कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Vivo T4R 5G Review vs Realme P4 Pro vs Moto G96 : यूज़र्स के लिए कौन है बेस्ट डील?
'गवाह है चांद तारे' पर बेटे का प्यारा अंदाज देख माही विज हुईं भावुक, कहा- 'मेरा बेटा है सबसे बेस्ट'
पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में ग्लेशियर फटने से 300 से अधिक घरों को नुकसान
बार बार गायब हो जाते थे महिलाओं के घर के बाहर सूखे अंडरगार्मेंट्स, जब रंगे हाथों पकड़ा गया चोर तो देख उड़ गए उनके होश
1 रुपये में मिल रहा ₹4999 का रिचार्ज, स्पेशल ऑफर लाई कंपनी, मौका 31 अगस्त तक