-प्रवासियों से मुलाकात, बच्चों को गोद में उठाकर जीता दिल, भारत-अफ्रीका साझेदारी को नई दिशा
अक्रा (घाना), 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पहले ऐतिहासिक द्विपक्षीय दौरे पर बुधवार को घाना की राजधानी अक्रा पहुंचे। यह पिछले तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा है तथा इसका उद्देश्य भारत और अफ्रीका के बीच सहयोग को और सशक्त बनाना है।
अक्रा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत खुद घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और औपचारिक सम्मान प्रदान किया गया। यह विशेष स्वागत दोनों देशों के बीच गहरे और ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति महामा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह वार्ता व्यापार, तकनीक, स्वास्थ्य, शिक्षा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा को भारत और घाना के बीच साझेदारी को गहरा करने वाला क्षण बताया है।
प्रवासी भारतीयों से आत्मीय मुलाकात
अक्रा में होटल के बाहर बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का भावुक और सादगी भरा अंदाज सबके दिल को छू गया। उन्होंने एक नन्हे बच्चे को गोद में उठाया और दूसरे से हाथ मिलाया। यह दृश्य देखते ही वहां मौजूद लोगों में उत्साह और भावुकता की लहर दौड़ गई।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों की यात्रा पर हैं। वह दो से नौ जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान छह और सात जुलाई को ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इससे वैश्विक दक्षिण के देशों से भारत के संबंधों को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Aditya Thackeray Gets Relief In Disha Salian Death Case : दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे को राहत, महाराष्ट्र सरकार के वकीलों ने हाईकोर्ट को बताया कुछ भी संदेहजनक नहीं
गुरुनानक सेवा जत्था का रक्तदान शिविर छह को
पिछले तीन वर्षों में झारखंड में इस बार अधिक हो रही बारिश
केदारनाथ धाम से लौट रहे 40 श्रद्धालु सोनप्रयाग में फंसे, सभी को सुरक्षित निकाला
Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, जानकर आप भी...