चंपावत, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वाला
डेंजर जोन जनता और प्रशासन के लिए सर दर्द बन हुआ है। शनिवार सुबह स्वाला डेंजर जोन में भारी मलबा आने से टनकपुर–पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है। राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच विभाग ने पहाड़ियों का ट्रीटमेंट करने का वादा किया था, लेकिन एक साल बाद भी हालात जस के तस हैं। स्वाला में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है और इसकी पूरी ज़िम्मेदारी एनएच विभाग की होगी।
फिलहाल, विभाग की मशीनें मार्ग खोलने में जुटी हैं लेकिन यात्रियों की परेशानी और प्रशासन की मुश्किलें दोनों बढ़ती जा रही हैं।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
मजेदार जोक्स: बेटा, 'खुशहाल' का वाक्य बनाओ
मजेदार जोक्स: मैं तुम्हारी लाइफ हूं ना?
VIDEO: जिसे दुनिया ने भाभी समझा, वो दीदी निकली: सिराज ने आशा भोसले की पोती से बंधवाई राखी
भारत के 10 राज्यों में गधों की सबसे ज्यादा आबादी ,जानिए कहां हैं ये मेहनती साथी सबसे अधिक
मजेदार जोक्स: बेटा, बड़े होकर क्या बनोगे?