दुमका, 19 मई . शादी समारोह में आई किशोरी को घर से उठाकर खेत में ले जाकर तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. जबकि दो लड़के पहरेदारी करते रहे. घटना जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमना गांव में बीते 15 मई की रात को घटी. पीड़िता ने 18 मई की देर शाम थाना में जाकर मामला दर्ज करायी. पुलिस ने वारदात में शामिल पांच लड़कों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पांचों को गिरफ्तार करने में सफल रही.
जानकारी के अनुसार शिकारीपाड़ा की रहने वाली पीड़िता अपनी बहन और बहनोई के साथ 15 मई को एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए आई थी. देर शाम तक घर में शादी की रस्म चलती रही. रात को जगह कम पड़ जाने के कारण किशोरी बहन के दो बच्चों के साथ सोने के लिए पड़ोस के घर चली गई. रात करीब 12 बजे धमना गांव का रंजीत टुडू कमरे में आया और सोती हुई किशोरी को उठाकर खेत की ओर ले गया. पहले उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. किशोरी ने शोर मचाया, लेकिन कोई बचाने नहीं आया. इसके बाद चार और लड़के आ गए. उनमें से दो ने उसके साथ गलत काम किया. जाते समय आरोपितों ने धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा. रात को वह किसी तरह खेत से घर आकर परिजनों को आपबीती बतायी. इसके बाद 18 मई की देर शाम किशोरी ने थाना जाकर शिकायत दर्ज करायी.
रंजीत ने फोन कर बुलाया साथियों को
किशोरी ने पुलिस को बताया कि पहले रंजीत ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद किसी को फोन कर आने को कहा. थोड़ी देर के बाद चार और लड़के बिटटू हेंब्रम, सुरमी उर्फ बोनी टुडू, जानी मुर्मू और अनिल हेम्ब्रम आ गया. इनमें दो लड़के पहरेदारी करते रहे और दो ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. बताया कि वह रोती चीखती रही, लेकिन दुष्कर्मी हवस का शिकार बनाते रहे.
मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने सोमवार को बताया कि शिकारीपाड़ा की आदिवासी किशोरी के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. पांचों पर पोक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर '
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले, जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल '
बूढ़े हो गए लेकिन अभी भी नहीं मिली दुल्हन, घर में कुंवारे बैठे हैं ये एक्टर्स, जाने क्यों नहीं हो रही शादी '
करीना कपूर खान नहीं मानती हिंदू धर्म को, शादी के पहले ही अपना लिया था ये कल्चर, बच्चों को भी '
आज का धनु राशिफल,12 जुलाई 2025 : करियर में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, धैर्य से काम लें